जिला परिषद ने 27 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित

j1j2j3j4अजमेर 15 अगस्त। जिला परिषद में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला प्रमुख वंदना नोगियां ने झण्डारोहण किया। जिला परिषद सभागार में आयोजित समरोह में जिला प्रमुख वंदना नोगियां एवं मुख्य कार्यकारी राजेष कुमार चौहान ने जिले में पंचायतीराज विभाग सहित से विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 27 अधिकारियों एवं कार्मिकों को स्वतन्त्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी पांचो विभागो के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
इन अधिकारीयों एवं कार्मिको हुआ सम्मानः-सर्व शिक्षा अभियान से सहायक परियोजना समन्वयक प्रभाकर जोशी, कनिष्ठ विशेषज्ञ रेखा गुप्ता, चिकित्सा विभाग से जिला आयुष अधिकारी धर्मचन्द्र नापित, प्रसाविका उप स्वास्थ्य केन्द्र साम्प्रोदा से मीना यादव, प्रारम्भिक शिक्षा से अविनाश अग्रवाल, रामस्वरूप सैन, पुरूषोतम आडवानी, जलग्रहण विभाग से लेखाकार प्रमोद कुमार, कनिष्ठ लिपिक प्रकाश चन्द राव, कृषि विभाग से कृषि अधिकारी हेमराम मीणा, कृषि पर्यवेक्षक सतीश चन्द व्यास, कृषि पर्यवेक्षक पाटन मनोहर लाल, कृषि पर्यवेक्षक राजगढ मदन सिंह राव, कृषि विभाग ब्यावर से कृषि पर्यवेक्षक हजारी लाल प्रजापति एवं अशोक कुमार टांक, पंचायत समिति, जवाजा से ग्राम सेवक राजेन्द्र भट् एवं महेन्द्र चौरडिया, जिला परिषद अजमेर से पंचायत प्रसार अधिकारी अजीज मोहम्मद, कनिष्ठ लिपिक मनोज लेख्यानी, तरूण जैन, राजेन्द्र रील, रिखब चन्द जैन, सहायक कर्मचारी पीरूमल व्यास, सुरक्षा कर्मचारी रूपसिंह चौहान, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, सूरजकुमार सैनी एवं सहायक कर्मचारी मनोज चौधरी, पंचायत समिति मसूदा से सहायक कार्यालय अधीक्षक हनुमान प्रसाद को सम्मानित किया जायेगा।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक,आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!