अवैध मादक पदार्थ 120 ग्राम स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार

p2जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड के अभियान की कड़ी में दरगाह पुलिस द्वारा मुम्बई के तस्कर को अवैध मादक पदार्थ 120 ग्राम स्मैक सहित गिरफतार किया गया। थानाधिकारी भूपेन्द्रसिह को सूचना मिली की मुम्बई से आया हुआ तस्कर मोहम्मद हारून शीशाखान पीर रोड पर गोसिया कॉलोनी मे स्मैक लेकर खडा है जिस पर थानाधिकारी भूपेन्द्रसिह मय हैड कानि सतपालसिह, कानि विजेश, फारूख के त्वरित कार्यवाही कर छापा मारकर उक्त व्यक्ति जिसका नाम मोहम्मद हारून पुत्र हसरत अली जाति मुसलमान निवासी प्ले हाउस फाकलेन रोड 9 को्रस लाईन राबिया बिल्डीग गाउड प्लोर रूम नम्बर 1 थाना बीपी रोड मुम्बई-4 .है उसकी तलाशी ली तो उसके कपडे में छिपाये गये 120 ग्राम स्मैक बरामद की। उक्त तस्कर प्रत्येक छठी शरीफ से पूर्व दरगाह में आता था तथा यहां पर मेहमानों व खादीमांे में स्मैक व चरस की सप्लाई करता था जिसके मोबाईल नम्बर की निगरानी की गई तथा उसके कॉल टेपिग से उसके आज मुम्बई से दरगाह अजमेर क्षेत्र में पता लगने से कार्यवाही की गई, उक्त तस्कर की सास मुमताज को 6 माह पूर्व दरगाह थाना पुलिस द्वारा 3 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था जो वर्तमान में जेल में है। तस्कर की पुछताछ के अनुसार सन 2004 में मुम्बई पुलिस द्वारा तडीपार कर दिया था तब के पश्चात वह अजमेर आ गया था यहा शादी करके फिर तस्करी नेटवर्क को तैयार कर जम्मू व मुम्बई से मादक पदार्थ लाकर अजमेर में सप्लाई करता था इसके खिलाफ जीआरपी थाना में प्रकरण पजीबद्व है। इसके पकड में आने के कारण अजमेर में मादक पदार्थो के व्यापार पर लगाम लगने की संभावना है। तस्कर के स्थानीय नेटवर्क का पता किया जावेगा। मुम्बई टीम भेजकर वहा भी इसके नेटवर्क व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जावेगी। पुलिस थाना दरगाह द्वारा प्रकरण पजीबद्व कर अनुसध्ंाान थानाधिकारी गंज द्वारा किया जा रहा है।

error: Content is protected !!