पुलिस थाना क्रि. गंज द्वारा दिनांक 13.08.15 को शिव मंदिर के पास कृष्णगंज रोड़ पर मोटरसाईकिल सवार दो युवकों द्वारा मोटरसाईकिल पर चलती महिला के गले में से झपटा मारकर सोने की चैन तोड़ने के दर्ज प्रकरण संख्या 366/15 धारा 392 भादस मंे अभियुक्त धारासिंह पुत्र लाडूसिंह जाति रावत निवासी गांव गनाहेड़ा थाना पुष्कर जिला अजमेर घटना के दिन ही गिरफ् किया जाकर सोने की टूटी चेन बरामद की गई तथा साथी मुल्जिम सुमेरसिंह पुत्र प्रतापसिंह जाति जाट निवासी जाटो की ढाणी चावण्डिया थाना पुष्कर की तलाश कर दिनांक 16.08.15 को गिरफ्तार किया गया व घटना मंे प्रयुक्त मोटरसाईकिल आरजे01-एसएस-3781 को जब्त की गई। जिनसे अन्य वारदातों के बारे मंे तफतीश जारी है।
हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पीसागंन मुकदमा न 135/15 धारा 302, 201, 34 भादस में दि. 14.8.15 को मुल्जिम बिलकस पत्नि जाकीर जाति लुहार मुसलमान निवासी गोविन्दगढ थाना पीसांगन जिला अजमेर, अनवर पुत्र गुलजार अहमद जाति लूहार मुसलमान निवासी हबीबनगर खानपुरा थाना रामगंज जिला, प्रहलाद पुत्र पांचूराम जाति जाट निवासी गोविन्दगढ थाना पीसांगन जिला अजमेर को गिरफ्तार कर 2 मोटरसाईकिल, 2 चुन्नी व 1 कैंची बरामद की।
कुख्यात वाहन चोर की गिरफ्तारी के प्रयास तेज, मैकेनिक से एक मोटरसाईकिल बरामद
पुलिस थाना कोतवाली ने चोरी के वाहन लेने वाले मैकेनिक से शनिवार को एक और मोटरसाईकिल जब्त की है। थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी ने बताया कि गिरफ्तार युवक मजीद (19) नथावड़ा, पादूकलां (नागौर) को शनिवार को न्यायालय में पेश कर मंगलवार तक रिमाण्ड पर लिया गया है। उसने शनिवार सुबह को अपने घर से जोधपुर रजिस्ट्रेशन नम्बर की बाईक हीरो स्पलेण्डर प्लस आर.जे.19 एस.वी. 7861 जब्त करवाई। उसने बताया कि यह बाईक भी उसको कुख्यात वाहन चोर भाकरराम पुत्र तेजाराम राईका (रेबारी) निवासी रियांबडी़, पादूकलां (नागौर) ने दी थी। दोनों मोटरसाईकिल उसने पांच-पांच हजार रूपये में खरीदी थी। थानाधिकारी ने बताया कि हार्डकोर क्रिमिनल पादूकलां पुलिस थाना के हिस्ट्रीशीटर भाकरिया की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसकी गिरफ्तारी से बड़ी संख्या में बाईक बरामद होने की उम्मीद है।
25500 रूपये की जुआ राषि बरामद, 6 मुल्जिम गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत दिनांक 15.08.15 को समय 04.05 ए.एम. पर नाकाबंदी कर रहे पुलिस थाना रामगंज सउनि छोटू लाल को जरीये मुखबीर खास ने आकर बताया कि इस्लाम नगर गली नं 3 मे मेहराम के मकान के सामने लाईट के पोल के नीचे लाईट में 5-6 लडके छक्का दाना जोडी से रूपये की हार-जीत का दांव लगाकर सरेआम जुआ खेल रहे है आदि ईतला पर थाना से रात्रीकालीन गष्त चैकिंग अधिकारी राजाराम हैड कानि मय जाप्ता चालक को सउनि छोटू लाल द्वारा मुखबीर इतला से अवगत कराकर समय 4.30 ए.एम. पर उक्त घटनास्थल पर पहुंच कर दबिष देकर छक्का दाना से जुआ खेल रहे मुल्जिम सैयद रेहान पुत्र अलाउद्वीन जाति मुसलमान निवासी बडा चौक मकान नं0 266 हसन मनरस दरगाह बाजार अजमेर, बषीर पुत्र सफी जाति मुसलमान साल निवासी लंगरखाना गली इमाम बाडा खादिम मोहल्ला दरगाह अजमेर, लोकेष पुत्र नारी जाति सिंधी निवासी यूआईटी कोलोनी अजयनगर अजमेर, राजेष पुत्र रामचंद्र जाति सिंधी निवासी बालाजी मंदिर बस स्टैण्ड के पास अजमेर, प्रदीप पुत्र तेजूमल जाति सिंधी निवासी खटीक बस्ती अजयनगर अजमेर, कम्मू उर्फ कमलेष पुत्र तीरथराज जाति सिंधी निवासी डिग्गी बाजार मूलचंद मोहल्ला अजमेर के कब्जे से जुआ रकम 25500 रू (पच्चीस हजार पांच सौ रू) बरामद किये जाकर उक्त मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर थाना पर मु0न0 197/15 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया।
चोरी की मोटरसाईकिल बरामद, मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधीनगर ने मु0 नं. 220/15 धारा 379 भा.द.स. में मुल्जिम दिलीप पुत्र आईदान निवासी मोडी चारणा थाना गच्छीपुरा जिला नागौर को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल बरामद कर पेष न्यायालय किया।