जयपुर, 17 अगस्त। राजस्थान शासन सचिवालय के परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने सराहनीय सेवाओं के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की समाचार शाखा में कार्यरत सहायक कर्मचारी श्री चंद्रकांत शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि श्री चंद्रकांत शर्मा ने विभाग की समाचार शाखा, जनसंपर्क शाखा तथा चुनाव विभाग एवं राज्य निर्वाचन आयोग में राजकीय कार्यों को बखूबी से निभाया है।
