भाजपा का ही बोर्ड बनेगा
अजमेर 17 अगस्त। अजमेर नगर निगम 2015 के चुनाव में मतदाताओं का भाजपा के पक्ष में मतदान करने पर धन्यवाद देते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि सभी वार्डो की जनता अपने-अपने बूथों पर वोट डालने के लिये सुबह से ही कतार में लगी और शाम तक रूकने का नाम नहीं लिया। यह प्यार और आशीर्वाद जनता ने दिया है, उससे भारतीय जनता पार्टी का ही बोर्ड बनेगा व नये विकसित अजमेर की शुरूआत होगी। इस अवसर पर भदेल ने समस्त कार्यकर्त्ताओं का भी आभार व्यक्त किया व कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का कार्यकर्त्ता चुनाव लड़ता है और अपने बूथों पर डटा रहकर अपने प्रत्याशी को जिताता है। कार्यकर्त्ताओं व जनता को नगर निगम चुनाव शंाति पूर्ण तरीके से सम्पन कराने पर उन्होंने धन्यवाद प्रेषित किया।
कंवल प्रकाश किशनानी
पूर्व जिला प्रचार मंत्री
मो. 9829070059