60 में से 45 या इससे अधिक सीटे जीत सकती है बीजेपी

राकेश भट्ट
राकेश भट्ट
दोस्तों आज अजमेर नगर निगम के साठ वार्डो के लिए मतदान संपन्न हो गए है । छुटपुट बोलचाल या तनातनी को छोड़कर मतदान शांति पूर्वक संपन्न हुए । इसके लिए अजमेर की जनता और चुनाव लड़ने वाले नेताओ के साथ दिनभर मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने वाले चुनाव अधिकारियो एवम् पुलिस के जवानो को साधुवाद है ।
दोस्तों जिस तरह आज सभी अलग अलग वार्डो में उम्मीद से ज्यादा मतदान हुआ और जिस जोश के साथ बीजेपी के समर्थक कार्यकर्ता मतदाताओ को घरो से निकालकर लाने में लगे रहे उसे देखते हुए कोई दो राय नहीं की अजमेर नगर निगम में बीजेपी का बोर्ड बनना तय है । लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है की बीजेपी का बोर्ड भारी बहुमत से बनने जा रहा है । मेरी निजी राय है की बीजेपी को साठ वार्डो में से 45 या इससे भी अधिक सीटो पर जीत हासिल हो रही है । वही दूसरी और टिकिट वितरण के बाद से ही विरोध झेल रही कांग्रेस 8 से 10 सीटो में सिमट रही है । इस बार भी 4 या 5 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीत सकते है जिनमे वार्ड नंबर 12 से भारती श्री वास्तव की पुत्री की जीत तय है । वहां पर बीजेपी को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है ।

दोस्तों चुनाव के असली नतीजे तो 20 अगस्त की सुबह ही पता चल पाएंगे लेकिन फिलहाल शुरूआती रुझान और मेरा एक्जिट पोल तो यही कहता है । मेयर के बारे में अंतिम समय तक कुछ भी हो सकता है । क्यों की सुरेन्द्र सिंह शेखावत और धर्मेन्द्र गहलोत दोनों ही एडी चोटी का जोर लगाएंगे । वैसे तुरूप का पत्ता वासुदेव देवनानी के हाथ में होगा क्यों की प्रभारी मंत्री होने के चलते मेयर का सिम्बल भी वे ही देंगे । अब देखना यह है की इस खेल में देवनानी कितनी होशियारी दिखा पाते है या फिर अनीता भदेल वसुंधरा राजे तक जाकर देवनानी को मात देने में कामयाब हो पाती है । फिलहाल अगले कुछ दिन आप भी कयास लगाते रहे और राजनैतिक गलियारों का मजा लेते रहे ।

राकेश भट्ट
प्रधान संपादक
पॉवर ऑफ़ नेशन

error: Content is protected !!