प्रातः 6.30 बजे तक देनी होगी पोलीटेक्निक में उपस्थिति
अजमेर, 19 अगस्त। राजकीय पोलीटेक्निक काॅलेज में कल 20 अगस्त को होन वाली मतगणना में मोबाईल फोन के साथ ही बीड़ी, सिगरेट, गुटका आदि प्रतिबंधित रहेंगे। मतगणना में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी, अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं को प्रातः 6.30 बजे तक काॅलेज परिसर में उपस्थित होना होगा।
रिटर्निंग अधिकारी श्री हरफूल सिंह यादव ने बताया कि मतगणना स्थल पर सिर्फ अधिकृत पास धारी व्यक्ति ही प्रवेश कर पाएंगे। अन्य कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल प्रवेश नहीं कर पाएगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल, पान, बीड़ी, गुटका, नशीले पदार्थ आदि ले जाना वर्जित रहेगा।
मतगणना स्थल पर पार्किंग के भी विशेष इंतजाम किए गए है। चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों को राजकीय पोलीटेक्निक काॅलेज के गेट नम्बर -1 से प्रवेश दिया जायेगा। एवं इनके वाहन सिविल ब्लाॅक के पीछे पार्क किए जाएंगे।
चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं को उक्त काॅलेज के गेट नम्बर-2 से प्रवेश दिया जाएगा। एवं इनके वाहन भी गेट नम्बर -2 के पास पार्क किए जाएंगे।
महिला इंजीनियरिंग काॅलेज में कल छुट्टी
अजमेर, 19 अगस्त। राजकीय पोलीटेक्निक काॅलेज में कल होने वाली नगर निगम चुनाव की मतगणना के कारण कल 20 अगस्त को राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज, राजकीय महिला पोलीटेक्निक काॅलेज एवं आई.टी.आई. अजमेर में अवकाश रहेगा।