दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न

जयपुर, 19 अगस्त। राज्य के सीकर जिले की फतेहपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 29 के दो मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
आयोग के सचिव श्री अशोक जैन ने बताया कि सीकर जिले की फतेहपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 29 के भाग संख्या-1 में मतदान 73.53 एवं भाग संख्या-2 पर 76.83 प्रतिशत रहा। दोनों मतदान केंद्रों की मतगणना भी 20 अगस्त को करवाई जाएगी।

error: Content is protected !!