नगर पालिका के यात्रीकर का ठेका छुटने के बाद ठेकेदार ने संभाले यात्रीकर नाके आख़िरकार डेढ़ वर्ष के बाद पुष्कर नगरपालिका को यात्रीकर और पार्किंग के लिए ठेकेदार मिल ही गया हालाँकि इस बार नगरपालिका को पूर्व ठेके के मुकाबले मज़बूरी में16 लाख रूपये कम में ठेका देना पूर्व में ठेका 66 लाख रूपये से अधिक में छुटा था लेकिन ठेकेदार को घाटा होने पर 26 जनवरी 2014 को चुपचाप मध्यरात्रि में ठेका छोड़कर भाग जाने पर विगत डेढ़ वर्षो से नगर पालिका के कर्मचारी यात्रीकर और पार्किंग ठेका सम्भाल रखे थे ।लेकिन कुछ दिन पूर्व मेरठ के श्री पाल् के नाम पर 50 लाख रूपये में ठेका छुटने के बाद आज मध्यरात्रि से यात्रीकर और पार्किंग नाका सम्भाल लिया।
Anil parashar