3 वीं लोकसभा में कोटा से सांसद और शेखावत मंत्रिमंडल में अहम् पदों पर रहे भाजपा के पूर्व राजस्थान अध्यक्ष रघुवीर सिंह कौशल नहीं रहे । लंबे समय से बीमार कौशल ने आज चिरनिंद्रा ओढ़ ली ।
चापलूसी और अर्थसेवा से सियासत के इस दौर में कौशल का राजनीति और दुनिया से परे हो जाना वही बेहतर तरीके से समझ सकते हैं जो कौशल जी को करीब से जानते हैं । वे उन सियासतदां लोगों में थे जिन्होंने राजनैतिक हैसियत को दांव पर लगाकर भी खुद की विश्वसनीयता और खुद्दारी को दांव पर नहीं लगने दिया । वे उन लोगों में थे जो जरूरतमंदों के लिए हाज़िर नाजिर होते हैं ।
Shripal Shaktawat
