30 अगस्त तक लेना होगा यूनिक आई.डी. नम्बर

अजमेर 25 अगस्त । केन्द्रीय गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा शस्त्रा लाइसेंस धारकों का राष्ट्रीय शस्त्रा आंकड़ा कोष में पंजीकरण कर यूनीक आई.डी. नम्बर जारी करने की अन्तिम तिथि 30 अगस्त 2015 रखी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि जिले के समस्त शस्त्रा लाइसेंसधारी अपने लाइसेंस का पंजीकरण करा यूनिक आई.डी नम्बर 30 अगस्त तक प्राप्त कर लें अन्यथा उनका लाइसेंस व शस्त्रा अवैध घोषित माना जाएगा।

error: Content is protected !!