5 लाख की अफिम परिवहन करते दो गिरफ्तार

दो बोलेरो गाडी को किया जप्त
crime newsजिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशों पर मादक पदार्थो की रोकथाम की कार्यवाही के दौरान मदनगंज थाना पुलिस द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए 5 किलो अफिम परिवहन करते दो व्यक्तियो को गिरफ्तार कर दो बोलेरो गाडी कोे किया जप्त मुखवीर खास ने एसएचओ मदनगंज हरिराम कुमावत को ईतला दी कि नसीराबाद बाईपास पुलिया एनएच 8 मदनगंज के पास दो बोलेरो गाडी खडी है। जिनमे दो आदमी 30-32 साल के है जो आपस मे बात-चीत कर रहे है जिनके पास गाडियो की तलाशी ली जावे तो मादक पदार्थ मिल सकता है कर मुखवीर से प्र्राप्त ईतला की फर्द पृथक से तैयार कर धारा 42;2द्ध एनडीपीएस एक्ट की सूचना जरिये राकेश कुमार के भिजवाई। एसएचओ हरिराम कुमावत, बाबुलाल एचसी सुभाष, जितेन्द्र कुमार, सीताराम, राजेन्द्र सिंह, महेश जीप सरकारी के मुताबिक ईतला मादक पदार्थ के मय इन्वेस्टीगेशन बॉक्स के रवाना हुआ। नसीराबाद ऑवरफ्लाई के पास पहुंचा तो दो बोलेरो गाडी सफेद रंग की अजमेर से जयपुर रोड पर जयपुर की तरफ मूंह करके खडी नजर आई। बोलेरो गाडी के दो आदमी 30-32 साल के मुखवीर की ईतला के मुताबिक बैठे नजर आये जो बावर्दी पुलिस को देखकर थौडा सकपकाये एवं रवाना होने की तैयारी करते प्रतित हुए जिन्हे रुकने का ईशारा आवाज देकर किया तथा बैठे व्यक्तियो को मुखवीर की सूचना से अवगत कराकर दोनो के नाम पते पूछे तो बोलेरो मे चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम लाल चंद पुत्र फूलचंद जाति धाकड उम्र 32 साल निवासी भगवानपुरा थाना निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ बताया दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम दरिया सिंह पुत्र हुकमा राम जाति जाट उम्र 32 साल निवासी हनुतपुरा थाना झुनझूनू सदर बताया। जिस पर दोनो व्यक्तियो व गाडी की तलाशी ली गई तो दोनो के बिच मे रखे बैग मे 5 किलो अफीम मिली जिस पर दोनो व्यक्तियो को मौके पर गिरफतार किया गया। व अफीम को मौके पर शील्ड मोहर कर कब्जे पुलिस ली गई तथा अफिम परिवहन के काम मे ली जाने वाली दोनो बोलेरो 8/18 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया ।

ष्ष्षराबी महिला की मौत
पुलिस थाना ब्यावर सदर मे बबलू पुत्र स्व0 श्री मोहनी सिंह गांव रेलड़ा तह9 रायपुर जिला पाली राज0 इस आष्य की कि मेरी बहन राधा देवी की पहली शदी करीब 12 वर्ष पहले भूरिया खेड़ा (जवाजा) की थी वहां संबंध विच्छेद हो गया। उसके बाद शाहीपुरा (जवाजा) मे नाता किया था। वहां पर एक पुत्र है। उसका भी संबंध टूट गया। अब लगभग अपनी इच्छा से रतन सिंह पुत्र स्व0 आन्नद सिंह गांव सेडौतो का बाड़िया सेन्दड़ा मे अपनी मर्जी से उसके साथ 10 माह से रहे रही थी। मेरी बहिन शराब पीने की आदी थी साथ ही रतन सिंह भी शराबी था। हमारे घर उनका आना जाना नहीं के बराबर था। सरपंच के द्वारा सूचित करने पर हमें ज्ञात हुआ। अस्पताल मे ष्षव देखने पर पता चला कि यह मेरी बड़ी बहिन राधा है। मेरी बहन की उम्र 30 साल थी। इसकी मृत्यु पर हमें किसी पर कोई संदेह नहीं है। मेरा जीजा रतन ंिसह कहां है उसका भी पता नहंी है। मैं अपनी बहिन का धार्मि रीति रिवाज से करना चाहात हूैं। 39/15 धारा 174 सीआपीसी मे मे दर्ज कर मृतका राधा का पहजारी सिंह जाति रावत उम्र 36 साल निवासी अतीतमण्ड थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर को सुपुर्द की गई।

दुकान का ताला तोडकर 5 हजार रूप्ये चुराकर खुद का सामान रखना को किया गिरफतार
पुलिस थाना सिविल लाईन मे प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि कपूर चंद पुत्र भैरूराम, दर्जी, उम्र 48 साल नि0- फोजी भोजनालय की गली भूणाबाय अजमेर हाल पुलिस लाईन नया बाडा अजमेर ने उपस्थित थाना मै पुलिस लाईन अजमेर का रहने वाला हूॅ औंकार सिंह से एक दुकान किराये पर ले रखी है। दुकान मंगल करके गया था। मै दुकान पर आया तो मैने पाया कि दुकान का ताला तोड कर दुकान के अन्दर से ताला लगा दिया। व मेरी दुकान का नाम पुतवाकर नाम भी बदल दिया है। मेरी दुकान मे 5 हजार रूपये व परचुनी का सामान हटाकर खुद का सामन रख दिया व मुझे जान से मारने की धमकी दी। मल्जिम लोकेश चौहान पुत्र औंकार सिंह, उम्र 32 साल जाति माली, पुलिस लाईन अजमेर को गिरफतार किया गया,

2 माह से फरार चल रहा दुष्कर्म का आरोपी गिरप्तार
पुलिस थाना जवाजा मे दुष्कर्म के आरोपी बंशीसिंह पुत्र प्रेमसिंह जाति रावत उम्र 36 साल निवासी रामपुरा दुदा थाना जवाजा को गिरप्तार किया गया। प्रार्थिया कान्तादेवी निवासी रामपुरा दूदा ने को आरोपी बंशीसिंह पर जबरन दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया। थाना जवाजा पर दर्ज कर आरोपी बंशीसिंह की तलाश की जा रही थी। पिछले 2 माह से फरार चल रहा आरोपी को गिरप्तार किया गया।

विदेश भेजने के नाम पर लाखो रूपये लेकर चंपत हुआ मुलजिम गिरफतार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि तीन साल से फरार चल रहे अभियुक्त कमल उर्फ कमलेश कुमार चौथवानी पुत्र भगवान दास, उम्र 34 साल, जाति सिन्धी, नि0- आवानी पोल, ब्राहम्णों की गली, उम्मेद चौक थाना सदर कोतवाली जोधपुर को सउनि चांद सिंह व ,प्रवीण पुनिया ने गिरफतार किया, है। आरोपी विदेश मे नौकरी लगाने व भेजने के नाम से धोखाधडी कर रूपये ऐठने का आदी है। आरोपी हनुमानगढ मे अपनी पहचान छुपा कर राहुल के नाम से रह रहा था।

स्थाई वारण्टी के 11 मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड हेतू चलाये गये विशेष अभियान के तहत गंज थाना पुलिस ने स्थाई वारण्टी 1,धर्मवीर पुत्रछोटी नागफणी अजमेर व 2., जगदीष पुत्र प्यारेलाल बंजारा उम्र साल नि. लक्ष्मी मोहल्ला छोटी नागफणी अजमेर को गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया।

पुलिस अधीक्षक महोदय अजमेर के द्वारा तक चलाये जा रहे उद्घोषित अपराधियों, वांछित अपराधियों ) व स्टेण्डिंग वांरटियों की गिरफ्तारी हेतु विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना श्रीनगर मे हाजा पर चोरी के प्रकरण में पिछले 7 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी संजय शर्मा पुत्र नरनारायण जाति ब्राहम्ण उम्र 35 साल निवासी सील थाना अराईं जिला अजमेर हाल पानी की टंकी के पास आजाद नगर मदनगंज थानमदनगंज जिला अजमेर को गोविन्दराम हैड0 राधामोहन, षिवराज के द्वारा गिरफतार किया गया जिसे आज ही न्यायालय मे पेष किया जावेगा।

पुलिस थाना मदनगंज ने न्यायालय से लम्बी तारीख पेशी से फरार चल रहे स्थाई गिरफतारी वारंटी मिर्जा बावडी रोड शास्त्रीनगर निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र नन्द सिंह एवं डासरोली थाना दांतारामढ निवासी राधेश्याम पुत्र भैरु रेगर को गिरफतार किया गया हैपुलिस थाना रामगंज मे धर्मेन्द्र सिंह उर्फ माइकल पुत्र गोकूल सिंह जाति कोली उम्र 37 साल निवासी जेठा माली का मकान जागृति नगर अजयनगर थाना रामगंज अजमेर जो की थाना रामगंज जिला अजमेर का हिस्ट्रीषिटर है को न्यायालय से जारी स्थायी वारण्ट मे गिरफतार किया जाकर न्यायालय मे पेष किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान का सामान बेचते एक व्यक्ति गिरफतार
पुलिस थाना दरगाह मे बालूराम स.उ.नि. मय जाप्ता द्वारा मुल्जिम मनोहर पुत्र श्री सुरजमल उम्र 54 साल जाति सिन्धी निवासी खारी कुई अजमेर को ख्वाजा उस्मानिया उच्च प्राथमिक विधालय षोरग्रान मोहल्ला अजमेर के पास 100 मीटर की परिधी के अन्दर धुम्रपान का सामान बेचते गिरफतार किया जाकर अभियोग संख्या 113/2015 धारा 9/11 धुम्रपान अधिनियम एवं अधुम्रपानी व्यक्तियो के स्वास्थ्य का सरंक्षण अधिनियम मे दर्ज किया गया।

दुर्घटना का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना केकडी मे उदाराम पुत्र मथरा जाति रेगर निवासी सूंपा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि कि मेरा काका रामचन्द्र पुत्र मंगला जाति रेगर निवासी सूंपा मोटरसाईकिल हीरो डीलक्स से संापला से सूंपा आ रहा था तो सत्यनारायण दरोगा के खेत के पास पंहुचा तो सामने की तरफ से फार्मट्रेक ट्रेक्टर का चालक गणेष पुत्र रामदेव रेगर ट्रेक्टर को बहुत तेज गति एंव लापरवाही से मोटरसाईकिल के टक्कर मार दी। जिससे रामचन्द्र रेगर के गम्भीर चोटो के कारण मृत्यु हो गई मु0नं0 286/15 धारा 279,304ए आईपीसी में कायम किया गया।

पुलिस थाना मसुदा मे रणजीत पुत्र श्री श्रवण जाति रावत निवासी जोराजी का बाडिया मेरीयामंगरी दौलतपुरा ने उप. थाना होकर मोटरसाईकिल नं बजाज प्लेटिना आर.जे. 36. एसके 1739 के चालक के विरूद्व प्रार्थी के पिता का ऐक्सीडेन्ट करने से मृत्यु हो जाने के सम्बध मंे रिपोर्ट पेष कि जिस पर मु.न. 205/15 धारा 279,304ए भादसं में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

धोखाधडी में एक व्यक्ति गिरफतार
पुलिस थाना पीसांगन मे मुल्जिम षिवराज उर्फ राकेष पुत्र जगनाथ जाति कुमावत उम्र 29 साल निवासी भूतिया की ढाणी पीसांगन थाना जिला अजमेर केा गिरफतार किया गया । मुल्जिम द्वारा फर्जी दस्तावेज तेयार कर मुस्तगीस सुरेन्द्र परमान्द की जमीन का बेचान करना जिला मजिस्ट्रेट पीसांगन के रिक्त पद को लेकर पीसांगन बार सदस्येा (6) द्वारा अनिष्चितकालीन धरना दिया गया ।

मारपीट के आरोप व लज्जा भंग मे मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना सरवाड मंे राधेष्याम पोरवाल निवासी सरवाड ने उपस्थित थाना होकर ए मै मेरे खेत पर जाकर मै व मेरा पुत्र अंषुल खाट पर बैठे थे व मेरा हाली रामधन व उसकी पत्नी रसोई मे चाय बना रही थी तभी हमारे खेत पर षहजादा सलीम , बंटी उर्फ आरिफ , बुन्दु खां , ईस्माईल , रफीक , रज्जाक , सलीम , सत्तार , बबलू व इनकी औरते एक राय होकर खेत मे घूस कर मारपीट करना षूरू कर दिया। मेरे पुत्र का मोबाईल व सोने की चैन तोड दी व मेरे हाली की पत्नी के साथ रसोई मे जाकर मारपीट कर उसकी ओडनी खींच कर लज्जा भंग कर दी
पुलिसकर्मियो का मनोबल उॅचा रखने एवं उत्कृष्ट कार्य का सम्मान करने हेतु षुरू हुई पुलिस प्रोत्साहन योजना
पुलिस अधिक्षक विकास कुमार अजमेर जिले में कार्यरत सभी पुलिस कर्मियों का मनोबल ऊँचा बनाय रखने, अच्छे कार्य हेतु पहचान व पुरस्कार प्रदान करने तथा बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित करने के लिये प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत प्रत्येक माह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मी अपनी बीट बुक/आई0ओ0 डायरी में अपने उच्चाधिकारी से अपने पिछले माह के सराहनीय कार्य का इन्द्राज करायेंगे। यह कार्य प्रत्येक महिने के एक से तीन तारीख के मध्य कराया जायेगा। प्रत्येक माह के 4 से 5 तारीख के मध्य पिछले माह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का कार्यवार पृथक-पृथक पुरस्कार प्रस्ताव थाने द्वारा जांच कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भेजा जायेगा। पुरस्कार प्रस्ताव उनके प्रभारी अधिकारी/ नियन्त्रण अधिकारी द्वारा भेजा जायेगा। पुलिस लाईन में कार्यरत पुलिस कर्मियों का पुरस्कार प्रस्ताव संचित निरीक्षक के द्वारा भेजा जायेगा। चयन 5 तारीख की सांय तक प्राप्त समस्त पुरस्कार प्रस्तावों का निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप परीक्षण पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तीसरी आंख सैल के द्वारा ’’ कर्मवीर ’’ व ’’ कर्मश्री ’’ पुरस्कारों 5-5 योग्य कर्मियों का पैनल तैयार किया जायेगा जिस पर अन्तिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)एवं पुलिस उप अधीक्षक एससी/ एसटी सैल की त्रिसदस्यीय समिति द्वारा किया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन/ अधिकारी इसके अतिरिक्त उप निरीक्षक एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के मध्य ’’कर्मवीर’’ पुरस्कार तथा उससे निम्न स्तर के अधिकारियों के मध्य एक ’’कर्मश्री’’ पुरस्कार का निर्धारण भी प्रत्येक माह में उक्त अवधि में किया जायेगा। प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह में प्रोत्साहन परेड आयोजित की जायेगी जिसमे पिछले माह में सराहनीय कार्य करने वाले चयनित पुलिस कर्मियों को एक साथ बुलाकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा। इस परेड में जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी, थानाधिकारी एवं चयनित पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। यह परेड एवं समारोह पुलिस लाईन मैदान में आयोजित किया जायेगा।
(प) प्रत्येक पुरस्कार प्रस्ताव कार्यवार तैयार किया जायेगा। (पप) प्रत्येक प्रस्ताव पिछले माह के सराहनीय कार्य हेतु ही तैयार किया जायेगा, इसमे उससे पूर्व के कार्याे का समावेश नही होगा। (पपप) प्रस्ताव में उक्त कर्मियों का ही नाम होगा जिन्होंने यह कार्य किया हो -(।) सूचना प्रदान की हो। (ठ) योजना बनायी हो।(ब्) असाधारण बहादुरी दिखायी हो। (क्) उल्लेखनीय सजगता व चौकसी बरती हो। (पट) उक्त प्रस्ताव में रूटीन स्तर पर छापेमारी दल में शामिल सदस्यों अथवा टीम में शामिल अन्य सदस्यों का नाम शामिल नही किया जायेगा। (ट) एक सराहनीय कार्य हेतु एक ही प्रस्ताव भेजा जायेगा जिसमे अधिकतम 2 कर्मियों का नाम होगा। अत्यन्त विशेष मामलों में ही 3 कर्मियों का नाम भेजा जा सकेगा। किसी भी अन्य मामले में 3 से ज्यादा कर्मियों का नाम एक प्रस्ताव में नही भेजा जायेगा। (टप) प्रस्ताव में भेजे जाने वाले नाम कार्य की प्रकृति की वरीयता में होंगे न कि पद की रैंक अथवा वरीयता के क्रम में। (टपप) पिछले 3 माह में गैरहाजिर रहे अथवा विभागीय कार्यवाही का सामना कर रहे कर्मियों का नाम प्रस्ताव में कतई शामिल नही किया जायेगा।

25130 रू जुआ राषी सहित 4 मुल्जिम गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर विकास कुमार द्वारा चलाये जा रहे जुआ एंव सटटा के विरूद्व अभियान मुकेष कुमार स0उ0नि0 पुलिस थाना रामगंज को जरीये खास मुखबीर ने इत्तला दी हजारीबाग स्टाफ लाईन में चार व्यक्ति ताष पत्ति से गोल घेरे मे बैंठकर जुआ खेल रहे है। आदि सूचना पर सउनि श्री मुकेष कुमार, सउनि हीरालाल जाप्ता सोनवीर सिंह, प्रेमषर्मा एंव किषन की टीम बनाकर मुखबीर की इत्तलानुसार दबिदेकर 1 सुनिल सिंह पुत्र भगवान सिंह जाति राजपूत उम्र 41 साल निवासी यूआईटी कोलोनी ए ब्लाक चन्द्रबरदाई नगर अजमेर थाना रामगंज अजमेर 2- जगमाल सिंह पुत्र रूपचंद जाति जाट उम्र 45 साल निवासी गांव बालावास बावल थाना रेवाडी हरियाणा 3- बच्चु सिंह पुत्र सोहन सिंह जाति मीणा उम्र 49 साल निवासी गांव सूरौता थाना हिण्डोली जिला करौली 4- प्रेमचंद पुत्र श्री शंकरलाल जाति खटीक उम्र 40 साल निवासी पांच दुकान के सामने जटिया कोलोनी पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर को गिरफतार किया गया जिनके कब्जे से 25130 रू जब्त किये गये। मुल्जिमान के विरूद्व पर मु0न0 212/15 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया है।

मिषन मदमस्त में 110गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार ष्षराब पीकर उत्पात मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले
185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना किषनगढ 1, पुष्कर कोतवाली विजयनगर केकडी मदनगंज सरवाड 3, मसूदा सिविल लाईन 2, गेगल 4, आदर्षनगर 1, गांधीनगर ब्यावर सदर, अलवरगेट सावर नसीराबादसिटी श्रीनगर दरगाह, सिविल लाईन, विजयनगर रूपनगढ , रामगंज 2, नसीराबादसदर मंदनगंज क्रिंष्चनगंज2, , कोतवाली क्लॉक टावर गंज मागंलियावास गेगल ब्यावरसिटी ब्यावरसदर किशनगढ, बांदरसिदंरी, रूपनगढ अरांई, 2,गांधीनगर ,भिनाय कुल 16 दिनांक व 510 कि कार्यवाही में नसीराबादसदर अलवरगेट मंागलियावास 11, ,गेगल 4, श्रीनगर किषनगढ 2, मसूदा भिनाय बान्दरसिंदरी अराई 2, रूपनगढ ,कुल 17 पुलिस एक्ट 60 गेगल4, कोतवाली गंज में श्रीनगर कोतवाली सावर सरवाड 3, क्रिंष्चनगंज 3, सिविल लाईन4, दरगाह 4, क्लॉक टावर अलवरगेट गांधीनगर क्लॉकटावर आदर्षनगर कुल 18 207 की कार्यवाही मे विजयनगर केकडी रामगंज, 2,दरगाह 2,सरवाड गेगल सावर सिविल लाईन 2, मदनगंज कुल 6, व अन्य एम वी एक्ट चालान मे थाना रूपनगढ कुल

षांति भंग में 22 गिरफ्तार
ष्षांति भगं मे थाना गंज क्रिंष्चनगंज 2, सरवाड4, भिनाय 3, रामगंज आदर्षनगर 3, सिविल लाईन 1 अलवरगेट सावर,,दरगाह मागंलियावास ब्यावरसिटी ब्यावरसदर 5, मसुदा, 4,कुल रूपनगढ गांधीनगर, गेगल
आरएन.सी एक्ट 4/6 मे सावर क्लॉकटावर मसुदा कुल आदर्षनगर मे 13 आर पीजीओ मे रामगंज मे 4 स्थायी वारन्टी मेे 11

error: Content is protected !!