तीर्थनगरी पुष्कर की वर्तमान हालत को देखकर लगता हे की यंहा के लोगो की फरियाद सुनने वाला कोई नही हो और हकीकत भी यही हे जब इन लोगो के राज्य के मंत्री के आदेश भी कोई असर नही करते तो जनता किस खेत की मुली हे जो हो रहा हे होने तो लोग मर रहे हे मरने तो अपना क्या हम तो कुम्भकर्ण की नींद में सो रखे हे अगर किसी में हिम्मत हे तो हमे जगा के तो बताओ साथियों रोज हम पुष्कर की दुर्दशा पर वाटसअप पर आये दिन दिन भर चर्चा करके सिर्फ अपना टाइम पास कर लेते हे पर आज तक देखा जाये तो हकीकत में हम लोगो ने पुष्कर की दुर्दशा करके कुम्भकर्ण की नींद में सो रहे प्रशासन और विधायक और सांसद को कभी जगाने का प्रयास नही किया खेर यह पुष्कर का दुर्भाग्य कहा जायेगा की हमारे विधायक और सांसद होने के बाद भी यह नही के बराबर हे इनको तो पुष्कर के विकास से कोई लेना देना नही हे मगर कम से कम हमारे स्थानीय जनप्रतिनिधियो को तो सोचना चाहिए आज पुष्कर में प्रतिदिन हजारो की तादाद में रामदेवरा जातरु आ रहे हे लेकिन पुष्कर की दुर्दशा को देखकर यह क्या सन्देश लेकर जायेंगे हर कोई की आस्था पर आघात लग रहा हे। सड़के पूरी तरह से टूट चुकी हे आये दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हे घाटी में लाइटे बंद होने से पैदल आ रहे रामदेवरा जातरुओ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हे बाजारों घाटो में आवारा जानवरों का जबर्दस्त जमावड़ा हो रखा हे ।हम बस सिर्फ एक दुसरे को दोष देने और टांग खिंचाई और वाट्स अप पर चर्चा तक ही सिमित हो रखे हे लेकिन आज तक किसी ने भी पुष्कर की हो रखी दुर्दशा के बारे में नही सोचा जबकि विभिन्न मंदों से करोड़ो रूपये विकास के आ रहे हे पर यह कहा जा रहा हे किसी को कोई पता नही सब अपना काम सिद्ध करने के लिए एक दुसरे की चापलूसी और गुलामी करने में लग रखे ।
