राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था ने पंजीकण दिवस

11 अतिगरीब परिवारों को आजीविका संवर्धन सहयोग हेतु दी एक-एक बकरी
सलेमाबाद: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा अपना 28 वॉ पंजीकरण दिवस धूम – धाम से मनाया गया एवं कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा 11 अति गरीब परिवारों को उनके आजीविका संवर्धन के उद्देष्य से एक-एक बकरी वितरित की गई।
संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राकेष कुमार कौषिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि संस्था की स्थापना 18 जुलाई 1975 में हुई थी एवं 4 सितम्बर 1987 में संस्था का पंजीकरण हुआ था अतः संस्था स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने एवं 28 वें पंजीकरण दिवस को धूम – धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व मीनू स्कूल चाचियावास के बच्चों सहित 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में सलेमाबाद सरपंच डॉ0 धरणी धर उपाध्याय ने गरीब परिवारों के इस प्रकार के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। नवां सरपंच सुश्री श्रवणी देवी ने संस्था द्वारा संचालित मीनू स्कूल के कार्य को सेवा का श्रेष्ठ कार्य बताते हुए विषेष आवष्यकता वाले बच्चों के लिए किए जा रहे कार्य की सराहना की। पींगलोद सरपंच श्री षिवराज (पप्पू डोडवाड़िया) ने संस्था व बच्चों के सहयोग के लिए सभी को तत्पर रहने का संदेष दिया एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को संस्था से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। आई.सी.आई.सी. आई बैंक के क्षैत्रीय प्रभारी अंषुमन जैसवाल एवं शाखा प्रबंधक आर.पी. मीणा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंक ऋण का उपयोग आजीविका संवर्धन से सम्बन्धित कार्यों में करने के लिए प्रेरित किया। समाजकार्य एवं अनुसंधान केन्द्र तिलोनिया के समन्वयक श्री रामेष्वर लाल ने गरीब परिवारों की आजीविका व विमन्दित बच्चों के लिए संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य को समाज के विकास के लिए बहुत ही आवष्यक बताया
संस्था मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौषिक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्था द्वारा पूर्व में भी 30 अति गरीब परिवारों को बकरी वितरण की गई थी। बकरी पालन व्यवसाय से इन परिवारों ने अपनी आजीविका को न केवल मजबूत बनाया बल्कि अपनी अर्थिक व सामाजिक स्थिति में भी सकारात्मक परिवर्तन किया है।
कार्यक्रम में मीनू स्कूल के बच्चों ने मेरा रंग दे बसन्ती चोला पर देष भक्ति और मीरां कृष्ण के रूप धर कर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियॉ देकर कार्यक्रम की रोचकता को बढ़ाया। मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौषिक ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन नानूलाल प्रजापति ने किया तथा सत्तार मोहम्मद, लक्ष्मण सिंह चौहान, पद्मा चौहान, सुरेष, रामेष्वर प्रजापति, धमेन्द्र सिंह, व मीनू स्कूल के स्टाफ ने सहयोग किया।
(राकेष कुमार कौषिक)
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी
मो.नं. 9829140992

error: Content is protected !!