आगरा। डॉ. भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लाइफ साइंस के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 07 सितंबर दिन सोमवार कोटीचर्स डे मनाया गया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि महाजन की अगुवाई में सभी टीचर्स और बच्चों ने डॉ. एस राधा कृष्ण की तस्वीर को नमन कर और केक काटकाट उन्हें याद किया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि महाजन ने सभी टीचर्स को शुभकामनाएं दी।और उन्होंने कहा कि आज का दिन गुरुओं और शिक्षकों को अपने जीवन में उच्च आदर्श जीवन मूल्यों को स्थापित कर आदर्श शिक्षक और एक आदर्श गुरु बनने की प्रेरणा देता है। इस दौरान डॉ. जाग्रति शर्मा, डॉ. अंकुर गुप्ता, डॉ. मोनिका अस्थाना, डॉ. उदिता, डॉ. दर्शिका निगम, डॉ अवनीश कुमार सहित ब्रह्मानंद राजपूत, राहुल कुमार, मोहित चौहान, सुमित, नितिन कश्यप, विक्रांत श्रीवास्तव, उमा शर्मा, प्रीती चौहान, योग्यता, रेनू चाहर, सोनाली, सविता, मिस्बाह, नेहा, शुभम, दिव्या, खुशबू, राजुल, बीनू, संध्या, प्रियंका सहित सभी स्टूडेंट्स मौजूद थे।
