विदिषा। स्थानीय सरस्वती षिषु/विद्या मंदिर, केषवनगर, टीलाखेडी में प्रांतीय हेण्डवॉल एवं बेसवॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनॉक 08.09.15 को सम्पन्न हुआ । जिसमें षिवपुरी, भोपाल, रायसेन व विदिषा के लगभग 50 खिलाडियों ने हिस्सा लिया । तथा क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ आज प्रातः 08ः00 बजे से होगा, तथा यह प्रतियोगिताऐं दिनॉक 09.09.15 से दिनॉक 11.09.15 तक सम्पन्न होगी । जिसमें भाग लेने हेतु मध्यभारत प्रांत, मालवा प्रांत, महाकौषल प्रांत व छत्तीसगढ प्रांत से लगभग 200 खिलाड़ी सम्मिलित होगें ।
संस्था प्राचार्य श्री योगेन्द्र जी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि विद्याभारती द्वारा संचालित सरस्वती षिषु मंदिरों में विद्यालय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक खेलों का आयोजन होता है । यह विद्या भारती का 28वां खेलकूद समारोह है । जिसके प्रांत क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता का यह आयोजन विदिषा नगर को प्राप्त हुआ है ।
मनोज कुमार तिवारी
प्रसार प्रमुख