राठौड़ की सांसद कक्ष में जनसुनवाई सांसद कक्ष में जनसुनवाई करते राजसमन्द सांसद हरिओम सिंह राठौड़राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की अधिकारीयों को चाहिए की जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने का प्रयास करे। सांसद कक्ष में कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करते राठौड़ ने कहा की किसी भी स्थिति में अब काम में लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की प्रातः 11.30 बजे सांसद कक्ष में जनसुनवाई करते सांसद राठौड़ के समक्ष मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने आर के अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से मौत का मसला रखते हुए कार्यवाही की मांग की। जिस पर सांसद ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। मदारा रेलमगरा के खेमराज कुमावत ने कृषि ड्रिप सिंचाई योजना में किसानो का अनुदान पाने वाली एजेंसी के खिलाफ गबन का आरोप लगाते हुए जांच करवाने की मांग रखी। राजसमन्द नगर परिषद के वार्ड 18 में उचित मूल्य की दूकान यथावत चालु रखने की वार्ड वासियों ने मांग रखी जिसपर सांसद ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। सोनियाणा के ग्राम वासियों ने पेयजल हेतु पाइप लाइन डलवाने की मांग रखी। जनसुनवाई के दौरान मेड़ता निवासी गिरिराज पिता रामकुमार व्यास ने स्वयम् के ह्रदय की शल्य चिकित्सा हेतु 4 लाख रूपये सहायता की मांग की जिस पर सांसद ने तुरंत पत्रावली तैयार कर प्रधानमन्त्री राहत सहायता कोष को पत्र लिखा। जनसुनवाई दौरान भाजपा जिला मंत्री अरुण मिश्रा, गोपालकृष्ण पालीवाल, कार्यालय मंत्री प्रमोद गौड़, राजसमन्द ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष महेश आचार्य, पूर्व जिला मंत्री श्रीकृष्ण पालीवाल, पूर्व चेयरमेन महेश पालीवाल, अशोक रांका, पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, मेड़ता पंचायत समीति सदस्य वीरेन्द्र सिंह, पार्षद रमेश खींची, भेरूलाल कच्छारा, नीरज शर्मा, ललित खींची, राजकुमार अग्रवाल, देवीलाल प्रजापत, मोहन कुमावत, जवाहर जाट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।