पुलिस थाना मांगलियावास मे हैडकानि. भंवर सिंह द्वारा थाना हाजा के प्रकरण संख्या 109/15 धारा 363 ता.हि. में अभियुक्त राजेष पुत्र जस्साराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी सातलावास थाना मेडता सिटी जिला नागौर को गिरफतार किया गया। जिसे आज दिनांक 8.9.2015 को सक्षम न्यायालय पेष किया जावेगा।
स्थाई वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना अलवरगेट मे स्थाई वारण्टी लक्की उर्फ लखन पुत्र पोल सिह उर्फ पाल सिह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी गॉव नाहरपुरा थाना मांगलियाबास अजमेर हाल कैलाश गुर्जर का मकान शिन नगर पुलिस लाईन के पीछे भीलवाडा को श्रीमान न्यायालय एसीजेएम 3 से आमदा स्थाई वारण्टी केश नम्बर 771/2007 धारा 457,380 भादस सरबाकर बनाम चिण्टू उर्फ तोता अलवरगेट अजमेर मे गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारी वारण्ट में एक गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा सोनी उर्फ रामू उर्फ उमेषकुमार पुत्र लीलाराम सिन्धी उम्र 44 साल नि. 36 यू.आई.टी. कॉलोनी अजयनगर अजमेर को न्यायालय श्रीमान जे.एम. न.05 अजमेर द्वारा जारी गिरफ्तारी वारण्ट में गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया गया।
तेज आवाज मे स्पीकर बजाने के आरोप मे एक गिरफतार
पुलिस थाना पुष्कर मे दौराने गष्त पुनि प्रो. तेजाराम ने राजकीय चिकित्सालय पुष्कर के सामने विनोद पुत्र षिवनारायण जाति गुर्जर उम्र 28 साल निवासी घूघरा थाना सिविल लाईन अजमेर को अपनी पिकअप मे तेज आवाज मे स्पीकर बजाने के आरोप मे गिरफतार किया। इस संबंध मे थाना हाजा पर मु0नं0 224/15 धारा 4/6 ध्वनि नियंत्रण अधिनियम मे दर्ज किया गया।
सडक दुर्घटना मे एक युवति घायल
पुलिस थाना रामगंज मे परिवादी भगवानदास दरयानी निवासी उर्सरीगेट क्लाक टावर अजमेर ने हाजिर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेष की कि मेरी पुत्री मेरे घर से एक्टिवा गाडी से अजयनगर काम से जा रही थी तो बालाजी मंदिर के पास चौराये पर सामने से ट्रेक्टर नम्बर आर जे 01 आर ए 3142 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति लापरवाही से चलाकर एक्टिवा गाडी के टक्कर मार दी जिससे प्रार्थी की पुत्री के चोटे आयीं जिस पर मु0न0 214/15 धारा 279,337 भादस मे दर्ज किया गया।
एचएमटी केन्टिन मे कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस दिये बाहर निकालने पर केन्टिन कर्मचारियों का क्रमिक अनषन जारी
पुलिस थाना रामगंज मे एचएमटी ब्यावर रोड के केन्टिन के कर्मचारियों को बिना नोटिस केन्टिन से बाहर निकालने पर केन्टिन के कर्मचारी श्री लक्ष्मण सिंह एंव श्री मधुकर आज दिनांक 08.09.15 को अजमेर एचएमटी ब्यावर रोड अजमेर में क्रमिक अनषन पर बैठे है।
मिषन मदमस्त में 90 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,, आदर्शनगर 1, सिविल लाईन 2, गंज 1, गेगल 2, ब्यावरसदर 1, मंदनगंज 2, भिनाय 1, श्रीनगर 2, मागंलियावास 1 , नसीराबाद सीटी 2, क्लॉक टावर 1, कुल 16 , व 510 कि कार्यवाही में थाना श्रीनगर 1 मांगलियावास 7, बोराडा 2, कुल 10, 60 पुलिस एक्ट मे थाना सिविल लाईन 2, दरगाह 6, रामगंज 1, ब्यावरसीटी 2, क्लॉक टावर 1, क्रिश्चयनगंज 2, गाधी नगर 3 ,कुल 14, 207 एम वी एक्ट मे थाना मसुदा 1, नसीराबाद सीटी 2, कुल 3, अन्य एम वी एक्ट चालान गेगल 1, क्रिश्चयनगंज 9, कुल 10
षांति भंग मे 28 गिरफ्तार
ष्षांति भगं मे थाना सिविल लाईन 2, आदर्षनगर 4, रामगंज 1, गंज 1, पुष्कर 1, पींषागन 6, ब्यावर सदर 4, सरवाड 2, किषनगढ 2, ब्यावरसीटी 2, रूपनगढ 1, क्रिश्चयनगंज 2, कुल 28
स्थायी वारन्टी मेे
स्थाई वारन्टी मे थाना अलवरगेट 1, ब्यावरसीटी 2, कुल 3
289 ए कन्टोनमेन्ट मे
289 ए कन्टोनमेन्ट मे नसीराबाद सीटी 2,
RNC एक्ट मे
RNC एक्ट मे थाना पुष्कर मे 1,