भामाशाह योजना के तहत जिले में 92.09 प्रतिशत परिवारों का नामांकन

जिले में आॅनलाईन नामांकन की प्रक्रिया जारी, स्थायी कैम्प गांधी भवन अजमेर में

ग्राम पंचायत घूघरा की कमला प्रसन्नता व स्वाभिमान के साथ भामाशाह कार्ड को दिखाते हुए।
ग्राम पंचायत घूघरा की कमला प्रसन्नता व स्वाभिमान के साथ भामाशाह कार्ड को दिखाते हुए।
सरवाड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शोकलिया के अटल सेवा केन्द्र में संचालित ई-मित्रा केन्द्र पर वृद्धजन पेंशन भुगतान संबंधी जानकारी लेने आया वृद्ध गोपीलाल भांबी।
सरवाड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शोकलिया के अटल सेवा केन्द्र में संचालित ई-मित्रा केन्द्र पर वृद्धजन पेंशन भुगतान संबंधी जानकारी लेने आया वृद्ध गोपीलाल भांबी।
सरवाड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोयला के अटल सेवा केन्द्र में स्थित ई-मित्रा केन्द्र एवं      संचालक गणेशसिंह राठौड।
सरवाड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोयला के अटल सेवा केन्द्र में स्थित ई-मित्रा केन्द्र एवं
संचालक गणेशसिंह राठौड।
अजमेर 09 सितम्बर । मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में आमजन के सपने को साकार किया जा रहा है जिसमें प्रदेश की बहुउद्देश्यीय भामाशाह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। जिले में भामाशाह योजना के तहत महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढते हुए अब तक 4 लाख 52 हजार 961 परिवारों में महिलाओं को परिवार का मुखिया बनाया गया है, इस प्रकार जिले में कुल 92.09 प्रतिशत परिवारों का भामाशाह योजना के तहत नामांकन कर दिया गया है।
अजमेर जिले में कई ग्राम पंचायतों पर बैंकिग काॅरस्पोन्डेंट के माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं के लाभ का भुगतान किया जाने लगा है, साथ ही ई-मित्रा केन्द्रों के माध्यम से आॅनलाईन भामाशाह नामांकन किए जा रहे हंै, जिसमें प्रतिदिन लोग परिवार सहित नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं।
जिला कलक्टर व जिला भामाशाह प्रबंधक डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि भामाशाह योजना के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का नगद व गैर नगद लाभ पात्रा व्यक्ति को कुशल व पारदर्शी प्रबंधन के माध्यम से सुनिश्चित करने हेतु राज्य के निवासियों का केन्द्रीयकृत डाटा हब तैयार किया जा रहा है। यह डाटा विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ वितरण करने के लिए एकीकृत स्त्रोत के तौर पर उपयोग में लिया जाएगा। जिले में भामाशाह योजना के तहत आधार व भामाशाह नामांकन ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर विभिन्न भामाशाह नामांकन शिविरों के माध्यम से किया गया है। इसी क्रम में आॅनलाईन भामाशाह नामांकन जिले में संचालित 1163 एक्टिव ई-मित्रा क्योस्क के द्वारा किया जा रहा है, वहीं अजमेर शहर के गांधी भवन में स्थायी शिविर के माध्यम से भी भामाशाह नामांकन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में आयोजित भामाशाह नामांकन शिविर व फोलो-अप शिविर में आमजन ने उत्साह के साथ परिवार सहित शिविर स्थल पर पहुंचकर भामाशाह नामांकन करवाया है, जो परिवार इन शिविरों में नामांकन करवाने से वंचित रह गए हंै उनका आॅनलाईन भामाशाह नामांकन नजदीक के ई-मित्रा केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है।
भामाशाह नामांकन की प्रक्रिया जारी
जिला कलक्टर व जिला भामाशाह प्रबंधक डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि भामाशाह नामांकन गांवों व शहरों में स्थायी कैम्प व ई-मित्रा के माध्यम से आॅनलाईन किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में एकमात्रा स्थायी भामाशाह नामांकन शिविर गांधी भवन, अजमेर में जारी है, कैम्प में मौके पर ही आवेदनकर्ता द्वारा दी गई सूचनाओं का वेरिफिकेशन कर दिया जाता है। आॅनलाईन भामाशाह नामांकन के तहत ई-मित्रा द्वारा प्राप्त रसीद के आधार ग्राम सेवक अथवा पटवारी द्वारा प्रथम चरण के वेरिफिकेशन के बाद तहसीलदार द्वारा भी द्वितीय चरण में आॅनलाईन जांच की जाती है। इसके बाद ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर इसे चस्पा किया जाता है साथ ही ग्रामसभा में इस नोटिस को पढा भी जाता है। तृतीय चरण में साॅफ्टवेयर द्वारा डाटा की जांच के बाद भामाशाह आई.डी. जनरेट कर भामाशाह कार्ड जारी किया जाता है।
भामाशाह कार्ड एवं लाभ वितरण
जिला कलक्टर व जिला भामाशाह प्रबंधक डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि विभिन्न चरणों में डाटा सत्यापन के बाद आवेदक का भामाशाह आई.डी. जनरेट होता है, इस आई.डी. के आधार पर परिवार को भामाशाह कार्ड जारी होता है। भामाशाह कार्ड दो प्रकार के है पहला परिवार कार्ड एवं दूसरा व्यक्तिगत कार्ड। परिवार कार्ड परिवार की महिला मुखिया के नाम पर होता है, इसमें परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी भी होती है। भामाशाह परिवार कार्ड में परिवार पहचान संख्या, आधार क्रमांक, स्थाई पता, आदि सूचनाओं का अंकन होता है, यह सरकार द्वारा निशुल्क बनाया जा रहा है। व्यक्गित कार्ड में कार्ड धारक की जानकारी के साथ ही परिवार पहचान संख्या, आधार क्रमांक, स्थाई पता, राशन कार्ड क्रमांक, बीपीएल कार्ड क्रमांक, मतदाता पहचान क्रमांक आदि सूचानाएं का अंकन होता है। व्यक्तिगत कार्ड सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देकर बनवाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि भामाशाह योजना के तहत विभिन्न लाभकारी योजनाओं का नगद व गैर नगद लाभ पात्रा व्यक्ति को सीधे व पारदर्शी तरीके से संभव है। नगद लाभ भामाशाह योजना के तहत भामाशाह कार्ड धारक को सीधे बैंक खाते में स्थानान्तरित हो रहा है, इसलिए ये केश, मनीआर्डर, चेक आदि की तुलना में ज्यादा तेज, सुगम और सुरक्षित है। इसी प्रकार गैर नगद लाभ के तहत राशन वितरण जैसा लाभ भी पारदर्शी तरीके से पात्रा व्यक्ति को मिलता है।
भामाशाह योजना से सच हो रही उम्मीदें
भामाशाह योजना के माध्यम से आने वाले समय में चरणबद्ध रूप से राशन वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा भुगतान, छात्रावृति एवं स्वास्थ्य बीमा जैसे लाभों का वितरण किया जाना है। जिले में भामाशाह योजना के तहत अभूतपूर्व कार्य हुआ है एवं लोगों की उम्मीदें सच होने लगी है। जिले की कुछ ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के लाभ बैंकिग काॅरस्पोन्डेंट के माध्यम से मिल रहा है। सरवाड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में संचालित ई-मित्रा संचालक गोविन्द सिंह ने बताया कि ई-मित्रा के माध्यम से माईक्रो एटीएम द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना श्रमिक सीता माली को एक हजार रूपए का भुगतान रू-पे कार्ड के माध्यम से किया गया है, जिसके भुगतान की सूचना उसे मोबाइल एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी। इसी ई-मित्रा केन्द्र पर आए गोपीलाल भांबी ने जानकारी ली कि उसकी पत्नी को महात्मा गांधी नरेगा योजना का भुगतान यहां से हो रहा है लेकिन उसकी वृद्धजन पेंशन का भुगतान कब से हो पाएगा, जिस पर ई-मित्रा संचालक ने बताया कि आपके भामाशाह कार्ड के डाटा की सीडिंग होने पर पेंशन का भुगतान पोस्ट आॅफिस के स्थान पर ई-मित्रा से संभव हो सकेगा।
सरवाड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोयला के अटल सेवा केन्द्र पर संचालित ई-मित्रा संचालक श्री गणेश सिंह राठौड ने बताया कि ई-मित्रा के माध्यम से आॅनलाईन भामाशाह नामांकन किया जा रहा है, ग्राम पंचायत में कई लोगों के भामाशाह कार्ड भी बन गए है, जिससे आने वाले समय में सरकारी योजनाओं के लाभ का भुगतान संभव हो सकेगा। पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत दिलवाडा की कनिष्ट लिपिक श्रीमती कांता शर्मा ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत ग्राम पंचायत में आयोजित भामाशाह नामांकन शिविर के दौरान 1066 परिवारों का भामाशाह नामांकन किया गया है, जिसमें से 321 परिवारों के भामाशाह कार्ड बनकर आ चुक है।

error: Content is protected !!