अजमेर 9 सितम्बर। अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय संस्थान अजमेर केन्द्र की बैठक आज स्वामी कॉम्पलेक्स पर आयोजित की गयी।
मुख्य वक्ता माननीय रामप्रसाद भाई साहिब, अखिल भारतीय निधि एवं विधि प्रमुख (धर्म जागरण) ने कहा कि राष्ट्र को परम वैभव पर पहुँचाने के लिए हमें समाजों का शोध कर आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ करना होगा। मैं और मेरे परिवार से ऊपर उठकर भारत माता के कर्ज को चुकाने के लिए अतत प्रयत्न करने होंगे और यदि हमने प्रयत्न में कोई कमी नहीं छाड़ी, तो हम भारत को दुनिया का सिरमोर बनायेंगे। हम हमारी संस्कृति के अविच्छिन्न धरातल को राष्ट्र प्रेम की अविरल धारा से समृद्ध बनाने की दिशा में अग्रसर है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजर अली ने किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना संस्थान के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कमल शर्मा ने रखी। अतिथियों का परिचय संस्था अजमेर केन्द्र के अध्यक्ष एम.के. सिंह ने दिया। कार्यक्रम का धन्यवाद कंवल प्रकाश ने दिया।
कंवल प्रकाश किशनानी
9829070059