स्वामी दांदूराम साहिब, 27, नगीना बाग,अजमेर स्थित जतोई दरबार में संत बाबा होतूराम साहिबजी का 56 वां वर्सी महोत्सव आज दिनांक 10, सितम्बर,15 से 12 सितम्बर,15 तक तीन दिवसीय हर्षोल्लास से मनाई जायेगी ।
दरबार के सेवाधारी फतनदास नें बताया कि इस अवसर पर आज दिनांक 10-9-2015 को प्रात 6 बजे से 8 बजे तक सुखमनी साहिब का पाठ व प्रात 10.00 बजे से अखंण्ड पाठ साहब प्रारंभ होगा एंव शबद कीर्तन का कार्यक्रम होगा सांय 7.00 बजे से सत्संग, शबद कीर्तन, आरती होगी। दिनांक 11 सितम्बर,2015 को भी सुबह 6 से 8 बजे तक सुखमनी साहिब का पाठ, आशादीवार तथा प्रातः 10 बजे से 12.00 बजे तक शबद कीर्तन आरती प्रार्थना होगी एंव शाम को 5 बजे से 8 बजे तक पूज्य लाल साहिब का बहिराणा साहिब होगा । दिनांक 12 सितम्बर, 2015 शनिवार को प्रातः 6 से 8 बजे तक सुखमनी साहब का पाठ व 10 बजे से श्री अखंण्ड पाठ साहिब का भोग, सत्संग, शबद कीर्तन होगें एंव दोपहर 12 बजे से आम भंण्डारा (लंगर) होगा एंव उसके बाद वर्सी महोत्सव कार्यक्रम की समाप्ति होगी ।
(प्रकाश जेठरा)
प्रवक्ता
मो. 9414279062