राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ आज प्रातः नाथद्वारा और दोपहर में आदर्श ग्राम तासोल में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ 11 सितम्बर शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे श्री गोकलदास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि 66 वीं राज्य स्तरीय जूड़ो प्रतियोगिता का का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक कल्याण सिंह चौहान करेंगे। दोपहर 12.30 आदर्श ग्राम तासोल में होने वाले स्वास्थ्य शिविर में उद्बोधन देंगे और शौचालय निर्माण योजना के लाभार्थियों को चेक वितरण करेंगे।
