नहीं होना चाहिए अजमेर एसपी का तबादला

vikas kumar 3माना जा रहा है कि कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह की फरारी के मामले में अजमेर के एसपी विकास कुमार का तबादला कियाजा सकता है। यदि एसपी का तबादला होता है तो उन लोगों की मौज हो जाएगी जो शराब की अवैध तौर पर बिक्री करते हैं और गली कूचों में सट्टे का कारोबार कर माला माल हो रहे है। विकास कुमार के आने के बाद अजमेर में अपराधों पर थोड़ा अंकुश लगा है। विकास कुमार की जो कार्यशैली सामने आई, उससे इतना तो कहा ही जा सकता है कि आनंदपाल को भगाने में विकास कुमार की मिलीभगत नहीं है। ऐसा भी नहीं की विकास कुमार ने आनंदपाल की सुरक्षा को इसलिए कमजोर किया, ताकि वह भाग जाए। ऐसा भी नहीं हो सकता कि विकास कुमार ने सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को जहरीली मिठाई खाने के लिए कहा, ताकि आनंदपाल फरार हो जाए। यह हो सकता है कि आनंदपाल की सुरक्षा में किसी स्तर पर लापरवाही बरती गई है। इसके लिए पूरी तरह विकास कुमार को दोषी ठहराना उचित नहीं होगा। मैं यहां विकास कुमार की कोई पैरवी नहीं कर रहा हंू। लेकिन इतना जरूर है कि विकास कुमार ने अपने तीन-चार माह के कार्यकाल में अजमेर पुलिस की छवि को सुधारने का प्रयास किया था। विकास कुमार के तबादले से आनंदपाल तो पकड़ा नहीं जाएगा, लेकिन पुलिस फिर से बेलगाम हो जाएगी। आनंदपाल की फरारी से यदि विकास कुमार कोई सबक लेना हो तो उन्हें भी जरूर लेना चाहिए। अजमेर के नागरिक भी यही चाहते हैं कि विकास कुमार ही एसपी बने रहे।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

3 thoughts on “नहीं होना चाहिए अजमेर एसपी का तबादला”

  1. भगवान से प्रार्थना है कि वह आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घ आयु तथा सुख समृद्धि प्रदान करें ।

  2. Agr hmare desh m vikash sir jse nek imandar officer sb jgh honge to brsthachar ka namo nishan mitega or aam admi sukoon se jiyega baki bde log to ise musibt mante h unke liye to brsthachar ek business bna hua h

Comments are closed.

error: Content is protected !!