आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने के निर्देष

जिला प्रमुख ने ली पंचायतीराज के पांच विभागों की समीक्षा बैठक
vandana nogiyaअजमेर 10 सितम्बर। जिला प्रमुख वंदना नोगियां ने जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी में महिला कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर नाराजगी जाहिर करते हुए रिक्त पदों पर षीघ्र नियुक्ति करने हेतु ग्राम पंचायत वार सूचना तैयार कर ग्राम सभा में अनुमोदन करवाने के लिए निर्देषित किया। गुरूवार को जिला परिषद में जिला प्रमुख वंदना नोगियां की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायतीराज विभाग के अधीनस्थ पांचों विभागों की राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लेगषिप योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वति के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान ने बताया कि जिले में विद्युत कन्नेक्शन एवं पेयजल सुविधा से वंचित विद्यालयों की सूची तैयार कर भिजवाते हुए विद्यालयों में दोनो मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक को निर्देशित किया गया। चिकित्सा विभाग के उपस्थित अधिकारियों को जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम करने, औषधि वितरण व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, जिले में 25 सितम्बर को लगने वाले ब्लड़ डोनेशन केम्प की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। क्षय रोग विभाग में व्यवस्था की समीक्षा करते हुए व्यवस्थार्थ हेतु लगाये जाने वाले संविदा कार्मिको की नियुक्ति को समय पर करके मरीजो को राहत पहंुचाने के निर्देश दिये गये। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान ने कृषि विभाग को महानरेगा योजनान्तर्गत कन्वर्जेन्स के स्वीकृत कार्यो को प्रारम्भ करवाकर किसानों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये। समाज कल्याण विभाग को राज्य सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों को विभागीय सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करने हेतु पंचायत समिति की साधारण सभा में योजनाओं की जानकारी देने के लिए निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेषक एसएस पॉलीवाल, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग से जयप्रकाष, उपनिदेषक कृषि विभाग वीके माथुर सहायक निदेषक कृषि विभाग मुकेष माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आरके खत्री एवं जिला षिक्षा अधिकारी प्राथमिक हरिप्रसाद शर्मा सहित की सभी पंचायत समितियों के ब्लॉक षिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद अजमेर
9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!