भदेल की मौजूदगी में तीन एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

a2जयपुर, 11 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल एवं जिला कलक्टर डॉ. रवि कुमार सुरपुर तथा विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में कोटा के टैगोर हॉल में शुक्रवार को तीन एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इसके अनुसार तीन विभिन्न संस्थाएं अपने स्तर पर आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए भवन निर्माण कर विभाग को सौंपेगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से उप निदेशक भावना राघव ने हस्ताक्षर किए। जीवन सम्बल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी श्री आलोक पाराशर ने दो आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों के लिए तथा मल्टी मेटल्स लि. की ओर से निदेशक श्री नितीन अग्रवाल एवं ओरिएन्टल पॉवर केबल्स लि. की ओर से निदेशक श्री मुकेश कसेर ने 4-4 आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण के दस्तावेजों पर दस्तखत किए।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भदेल ने इस पहल का स्वागत करते हुए इस प्रकार की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों के भौतिक विकास के लिए दी गई सामग्री को भी देखा।

error: Content is protected !!