उमंग का षिक्षक सम्मान समारोह 14 को

अजमेर, लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा षिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले षिक्षकों का सम्मान समारोह आगामी 14 सितम्बर को सांय 7ः00 बजे रीजनल कालेज रोड स्थित वृंदावन गार्डन रेस्टोरेंट में आयोजित किया जायगा। क्लब सचिव आभा गांधी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत एवं विषिष्ट अतिथि उपमहापौर सम्पत सांखला होंगे। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले षिक्षकों को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रषंसा पत्र देकर अभिनन्दन किया जायेगा।
आभा गांधी
सचिव

error: Content is protected !!