सऊदी अरब के मक्का शरीफ में हज के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में 107 से ज़्यादा हाजियों की मौत और 183 हाजियों के घायल की खबर से लोगो में ग़म की लहर है। यही वजह है की देशभर में इस हादसे के बाद दुआओ का दौर जारी है। अजमेर शरीफ हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में भी अकीदतमंद सलामती की दुआ मांग रहे है। खादिम सैय्यद मुबीन चिश्ती की अगुवाई में खासों आम सभी ज़ायरीन और स्थानीय लोगों ने हादसे में मारे गए हाजियों की मग़फ़िरत और घायलों की सलामती की दुआ माँगी। लोगो का मानना है की सऊदी अरब में हज के दौरान दुनिया भर से भारी संख्या में हाजी मक्का और मदीना पहुँचते है ऐसे में सऊदी सरकार को हाजियों की सुरक्षा के लिए ख़ास ध्यान देना चाहिए ताकि इस तरह के हादसे ना हो।
किशोर सिंह सोलंकी
