अजमेर 13 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर संभागीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रषिक्षिण महाभियान 2015 की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन माहेश्वरी धर्मशाला पुष्कर में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने किया।
कार्यशाला के दूसरे दिन प्रथम सत्र में पूर्व उप माहापौर नगर निगम जयपुर के श्री मनीष पारिक द्वारा केन्द्र सरकार की उपलब्धिया बताते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आते ही जनता में भरोसा व सरकार में विश्वास बढा है जिन मुद्दों को लेकर हमने सुशासन एंव विकास के एजेंडे पर चुनाव लडा। जनता को कल्याण के क्षेत्र में सुरक्षा के क्षेत्र में तथा सम्मान बढा है प्रधानमंत्री द्वारा चालू की गई किसानों के संदर्भ में स्वच्छ भारत के संदर्भ में, शिक्षा के क्षेत्र में, मेक-इन-इण्डिया के जरिये रोजगार निर्माण व विशाल पैमाने पर उत्पादान के जरिये देश को समृद्व बनाना आधारभूत संरचना के जरिये राष्ट्र निर्माण का कार्य भष्ट्राचार रहित सरकार का प्रबंधन चाहे ऊर्जा का क्षेत्र हो या आवास मिशन का मुद्रास्फिृति नियंत्रण, मूल्यों में नियंत्रण हुआ है प्रधानमंत्री द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के जरिये भी महिलाओं को सुदृढ बनाने का कार्य चल रहा है गरीबों के सशक्तिकरण के लिये प्रधानमंत्री जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना, छोटे उद्योगों को वित्तीय उपलब्धता का कार्य किया जा रहा है आज सवा साल में भारत को दुनिया में सम्मान की दृष्टी से देखा जा रहा है।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में पूर्व महापौर नगर निगम जयपुर श्रीमती शील धाबाई ने राज्य सरकार की उपलब्धिया बताते हुये कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्दरा राजे द्वारा सुराज संकल्प यात्रा में राजस्थान की मूलभूत सुविधााओं की और ध्यान दिया और सरकार में आते ही बिजली, पानी, व सडक जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिये कार्य प्रारम्भ कर दिये आने वाले समय में राजस्थान में निवेष के लिये दुनिया भर से उद्योग लगने चालू हो गये है भामाशाह योजना के जरिये लाभार्थी को सीधे उसके अकाउण्ट में पैसा आना शुरू हो गया है सरकार आपके द्वारा के जरिये सम्भाग स्तर पर लोगों के कार्य प्रारम्भ कर दिये है न्याय आपके द्वार हो या सप्ताहिक बैठके उनसे जनता को राहत पहूॅंचाने का काम निरन्तर जारी है युवाओं को रोजगार मिले उसके लिये रिसर्जेट राजस्थान अगले माह में होने जा रहा है जिससे राजस्थान प्रथम श्रेणी में आकर खडा हो जायेगा राजस्थान सरकार द्वारा जो नई दिषा दी है उससे नया राजस्थान बनकर तैयार होने वाला है हम सब कार्यकर्ता मिलकर सदृढ राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिये साथ कार्य करे।
कार्यशाला के तीसरे सत्र में मुख्य सचेतक राजस्थान विधान सभा श्री कालू लाल गुर्जर ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर प्रकाश डालते हुये बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्र एक जन और संस्कृति की अवधारणा में विश्वास करती है जब कभी राष्ट्रहित को क्षति पहुॅंचती है तो भाजपा स्वाभाविक रूप से उद्वेलित होती है और राष्ट्रीय हित को क्षति पहुॅंचाने वाले तत्वों का प्रबल विरोध करती है। भारतीय जनता पार्टी यह मानती है कि हमारी एक राष्ट्रीय जीवन पद्वति है जो न केवल अक्षुण्ण रहनी चाहिए बल्कि उसका सतत् पोषण और संवर्धन होते रहना चाहिए। हमारे सभी कार्यकलापों का उदेश्य राष्ट्र का संरक्षण, कल्याण और अभ्यूदयस है। हमारी सीमाएॅं सुरक्षित रहनी चाहिए क्षेत्रीय एकता बनी रहनी चाहिए और हमे अपनी ऐतिहासिक परम्पराओं और विरासत का स्वाभिमान रहना चाहिए। ये सब बाते राष्ट्रीय हित की अवधारणा का अंग है।
कार्यशाला के सत्र में प्रदेश मंत्री व संभाग प्रशिक्षण समयन्वयक श्री वीरमदेव सिंह ने कहा कि इस वक्ता प्रशिक्षण शिविर के बाद जो यह वक्ता तैयार हुये है अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में मंडल स्तर पर पार्टी की रिति निती व हमारे आचरण के बारे में जाकर कार्यकर्त्ताओं को बताना।
कार्यशाला के समापन सत्र में महिला व बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने जो सदस्यता अभियान का लक्ष्य रखा उसे सभी कार्यक्रताओं ने पूर्ण किया उसके बाद महासम्पर्क अभियान के जरिये लोगों से मिले उसके बाद सदस्यों को हमारी रिति निती व पंचनिष्ठाओं को बताने के लिये यह प्रषिक्षण महाअभियान के जरिये हम उन कार्यक्रताओं को जानकारी देगें उन्होने कहा कि हमारी पॅंच निष्ठाओं के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी मात्र एक राजनैतिक दल नहीं है। यह सिद्वान्तों, विचारधाराओं और मान्यताओं पर आधारित एक आन्दोलन है जिसका उदेश्य है सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण। स्वतन्त्रता पूर्व की राजनीति का तात्कालिक उदेश्य था देश को ब्रिटिश दासता से मुक्त करना, भारत माता के पॉंव में पडी बेडियों को काटना। स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद की राजनीति का उदेश्य है राष्ट्रीय विकास, पुनर्निर्माण और राष्ट्रीय अभ्युदय। इसी से विश्व के देशों की मालिका में भारत को गौरवपूर्ण स्थान नहीं मिल सकेगा। कहीं स्वतन्त्रता के बाद की राजनीति अपने इस महान ध्यये से भटक तो नहीं गई है श्री दीनदयाल जी ने सलाह दी थी कि राष्ट्र को क्षीण करने वाली राजनीति को त्याज्य ही मानना चाहिए। उनका मत था कि राजनीति अन्तः राष्ट्र के लिए ही होती है। राष्ट्र का विचार त्याग दिया – अर्थात् राष्ट्र की अस्मिता, इतिहास, संस्कृति एंव सभ्यता का विचार ही नहीं किया तो राजनीति में होने का अर्थ नहीं है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. बी.पी. सारस्वत ने किया व धन्यवाद महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने दिया। इस अवसर पर विधायक श्री सुरेश रावत, नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक आदि उपस्थित थे। इस कार्यशाला में अजमेर संभाग के भीलवाडा, टोक, अजमेर शहर, अजमेर देहात व नागौर के विधायक, जिला प्रमुख, महापौर, जिला अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल अध्यक्ष व प्रमुख चयनित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को इस प्रशिक्षण शिविर में वक्ता प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यशाला में व्यवस्था के दृष्टीकोण से अलग-अलग समितिया बनाई गई जिसमें मंच समिति में श्री सुरज नारायण पाराशर, पुष्कर नारायण भाटी, पवन राजगुरू भोजन समिति में डॉं. आर.के गोधा, मुकेश कुमावत, नरेश पाराशर, सुरेश पाराशर, मदन सांखला आवास समिति में अरूण वैश्णव, कमल रामावत, जयकिशन दग्दी, मोहन सिंह रावत, हलदर पाराशर, मिडिया व्यवस्था में कंवल प्रकाश, गजेन्द्र बाकोलिया, अंशुमन पाराशर, रोहन बाकोलिया प्रोटोकॉल व्यवस्था में डॉं. अरविन्द शर्मा, विजय डोल्या पंजीकरण व्यवस्था में पवन कुमार जोशी, कमल पाराशर, गोवर्धन, अशोक पाराशर स्वागत समिति में मंजू शर्मा, मंजू देवी बाकोलिया, मीना राजगुरू, लक्ष्मी पाराशर, आदि कार्यक्रताओं ने इस कार्यशाला में अपना योगदान दिया।
प्रो. बी.पी. सारस्वत
देहात जिला अध्यक्ष
भाजपा
9414007655
