अजमेर, 16 सितम्बर। राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रथम दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने अजमेर की डाॅ. निधि पाण्डे को विश्वविद्यालय की वर्ष 2011-12 की वेटरनेरी फिजियोलोजी विषय में विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि डाॅ. निधि अजमेर के आकाश त्रिपाठी की पत्नी एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी की पुत्रावधु है।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/09/PROAJM-Photo-1-Dt.-16-Sept.-2015.jpg)