शाहपुरा: स्काउट संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्न

सामाजिक उत्थान के लिए स्काउट आंदोलन जरूरी
19SHP4

स्काउट सम्मेलन में ट्राफी प्रदान करते हुए अतिथिगण
स्काउट सम्मेलन में ट्राफी प्रदान करते हुए अतिथिगण
शाहपुरा (भीलवाड़ा) – रमेश पेसवानी / राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ का वार्षिक शिविर सम्मेलन शनिवार को राउप्रावि बड़ेसरा में कार्यकारिणी के चैयरमेन भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता व सीओ स्काउट नरेंद्र कुमार खोरवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन भी किया गया।
संघ सचिव ललित चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए सत्र का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि इस बार संघ के सक्रिया प्रयासों से राज्यपाल पुरूस्कार प्राप्त करने वालों की संख्या जिले में सर्वाधिक रही। गीतकार ओमप्रकाश सनाठ्य के संचालन में संपन्न कार्यक्रम में राउप्रावि के बच्चों ने अध्यापिका चेतना छीपा के निर्देशन में तैयार आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। राउप्रावि के प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद चावला ने भी अतिथियों का स्वागत किया तथा ग्रामीण क्षेत्र में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी।
सीओ स्काउट नरेंद्र कुमार खोरवाल ने इस मौके पर कहा कि स्काउट एवं गाइड्ïस में मानवीय गुणों के साथ-साथ संस्कार, जीवन जीने की कला स्पष्टï रूप से परिलक्षित होती है। स्काउट-गाइड एक ऐसा आन्दोलन है जो भाईचारा, समझदारी, विश्वबन्धुत्व की भावना, सामाजिक उत्थान तथा सेवाभाव के गुणों का विकास कर सुयोग्य नागरिकों का निर्माण करता है। यह स्काउटिंग आंदोलन में जुड़कर ही संपन्न है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में शर्मा ने बेडन पावेल के सिद्वांतों को आत्मसात कर स्काउटिंग आंदोलन के मार्फत राष्ट्र निर्माण में काम करने का संकल्प लेने का आव्हान किया। उन्होंने प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में स्काउट गतिविधि संचालन पर जोर दिया। स्थानीय संघ सचिव ललित कुमार चौहान ने बालकों को सुसंस्कारित करने के लिए स्काउट आंदोलन से जोडऩे पर बल दिया। उन्होनें कहा कि स्काउट आंदोलन से जुडऩे पर ही व्यक्ति स्वालंबी बनकर अनुशासन में रह सकता है।
स्काउट संघ के निर्वाचन संपन्न
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी ललित चौहान ने बताया कि संरक्षक पद पर रामनिवास बाछड़ा, प्रधान पद पर योगेश मणियार, चैयरमेन पद पर भंवरलाल शर्मा, सचिव पद पर ललित कुमार चौहान, उप प्रधान पद पर डा. कमलेश पाराशर, शंकरलाल अग्रवाल, मूलचंद पेसवानी, कोषाध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल शर्मा, संस्था प्रधान प्रतिनिधि के लिए महावीर प्रसाद जैन व जगदीश प्रसाद चावला, गाइडर प्रतिनिधि के लिए रश्मि व्यास व सुनीता पाठक, साधारण सभा सदस्यों के लिए सुरेश शर्मा व राजेंद्र सांखला, सहवृत सदस्यों में विनोद पाराशर व उर्मिला पाराशर, ग्रुप कमेटी सदस्य में नवनीतसिंह का निर्वाचन किया गया। सभी सदस्यों को शपथ दिलायी गयी तथा कार्यकारिणी की प्रथम बैठक की गई।
वर्ष भर की उपलब्धियों पर किया सम्मान
समारोह में स्काउट संघ की ओर से वर्ष भर की गतिविधियों के आधार पर सम्मान किया गया। सर्वश्रेष्ठ ग्रुप ट्राफी राबामावि बच्छखेड़ा को, समाज सेवा की ट्राफी राउप्रावि बड़ेसरा को दी गई। इसके अतिरिक्त करीब ३५ बच्चों को व्यक्तिगत पुरूस्कार दिये गये। संास्कृतिक गतिविधियों के लिए चेतना छीपा, उत्कृष्ट सेवा के लिए सीओ स्काउट नरेंद्र खोरवाल व जगदीश प्रसाद खटीक तथा ओमप्रकाश सनाठ्य का सम्मान किया गया।

error: Content is protected !!