अजमेर, 21 सितम्बर। आगामी 25 सितम्बर को ईदुल जुहा के मौके पर अजमेर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। नाजिम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दरगाह कमेटी के अनुसार दरगाह की शाहजहानी जामा मस्जिद में प्रातः 8 बजे, संदल खाना मस्जिद में 8.30 बजे, मस्जिद कचहरी में प्रातः 8 बजे, ईदगाह सब्जी मण्डी में प्रातः 9 बजे तथा मस्जिद घण्टाघर पर प्रातः 9.45 बजे नमाज पढ़ी जाएगी।