अजमेर। लेह लद्धाख में सिन्धु भवन के चल रहे निर्माण कार्य को पूरा कर आगामी 20वी सिन्धु दर्षन यात्रा के समय लोकार्पण कराया जायेगा सिन्धु दर्षन यात्रा समिति की केन्द्रीय कार्यसमिति की सिख संगत भवन नई दिल्ली में आयोजित बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया गया। बैठक को मार्गदर्षक माननीय इन्द्रेष कुमार जी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि भवन का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में चल रहा है और निरन्तर कार्य चल रहा है। अध्यक्षता सिन्धु भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राधाकृष्ण भाग्यिा ने की व सिन्धु दर्षन यात्रा समिति के अध्यक्ष श्री मुरलीधर माखीजा (छतीसगढ) व महामंत्री श्री भूपेन्द्र कंसल ने भवन व यात्रा सम्बंधी पूरी जानकारी दी।
सभा के प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि बैठक में सिन्धु दर्षन यात्रा-2015 लेह लद्धाख में हो चुकी यात्रा पर चर्चा के साथ अलग अलग राज्यों की सरकारों द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए दिये जाने वाले सहयोग राषि व सुविधायों पर भी जानकारी दी गई।
बैठक में सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री लधाराम नागवाणी, श्री सत्यभूषण जैन, श्री सुरेष पटादिया श्री मनोज गोगिया, श्री गौतम सम्राट, श्री विषाल दरियाणी, श्री दिलबाग सिंह, श्री हरिनारायण गुप्ता, श्री कमल खत्री सहित अलग अलग राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
(महेन्द्र कुमार तीर्थाणी)
प्रदेष महामंत्री,
9414705705