पुलिस थाना कोतवाली ने दस हजार रूपये के मामूली लेन-देन को लेकर एक युवक के अपहरण के मामले में बुधवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमाण्ड पर लिया है। दोनों युवक पोलोटेक्निक किये हुये है।थाना प्रभारी जितेन्द्र गंगवानी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त भीलवाडा में गुलाबपुरा के रहने वाले है जिनके नाम हिम्मतसिंह (21) पुत्र रघुनाथ सिंह व भंवरसिंह (24) पुत्र राजेन्द्र सिंह है।मामले के अनुसार मंगलवार रात को राधेश्याम निवासी नया बाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर में उसके पुत्र किशन तम्बोली का फोन आया व कहां कि भैंसा कॉम्पलेक्स के सामने पीआर मार्ग से दो युवक बाईक पर जबरन उसे बैठा कर गुलाबपुरा ले गये है।तफ्तीश में सामने आया कि रमणीक लाल वर्मा जो पहले बिजयनगर रहता था उससे भंवरसिंह दस हजार रूपये मांगता था। रमणीक ने भंवरसिंह को फोन करके अजमेर भैंसा कॉम्पलेक्स के पास बुलाया और कहा कि 16 हजार रूपये और ले आना। मैं एलसीडी टीवी दिलवा दूंगा जिस पर भंवरसिंह व उसका दोस्त हिम्मतसिंह बाईक से पीआर मार्ग आये तो वहां रमणीक का बताया व्यक्ति मामले का प्रार्थी मिला जिसने भंवरसिंह से 16 हजार रूपये लिये और एलसीडी लाकर देने की बात कही। इसी दौरान धोखे की आशंका होने पर दोनों ने किशन तम्बोली को पकड़ लिया और खुद को पुलिस वाले बताकर उससे अपने 16 हजार रूपये वापस ले लिये तथा रमणीक से अपने दस हजार रूपये लेने की योजना से जबरन किशन को बाईक पर बीच में बैठाकर गुलाबपुरा ले गये थे पुलिस गुलाबपुरा में पहुंचकर अपहर्ता किशन को छुड़ाकर दोनों युवको को गिरफ्तार कर ले आई। तफ्तीश में किशन ने बताया कि रमणीक उसके पिता की क्लॉक टावर थाने के पीछे स्थित पान की दुकान पर आता-जाता रहता है जहां से उसकी जान पहचान हुई। उसने किशन को किसी सीमेन्ट फैक्ट्री में नौकरी लगाने की बात कर विश्वास में ले लिया था। रमणीक के कहने पर किशन दोनो युवको से पैसे लेने गया था। पुलिस अब रमणीक के मोबाईल नम्बर के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पांच व्यक्ति गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा चलाये जा रहे जुआ सटटा् व अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना दरगाह मे दो अलग-अलग जगह पर सटटे की पर्चीया काटते 01 करण उर्फ सोनु पुत्र गजानन्द जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी नला बाजार दरगाह अजमेर 02 अबरार अहमद उर्फ बब्लु पुत्र मोहम्मद अली जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी भाटा भाव अन्दर कोट दरगाह अजमेर को गिरफतार कर उनके कब्जे से सटटा पर्चीया व कुल रकम 730 रूप्ये जप्त किये गये।
पुलिस थाना पीसांगन मे थानाधिकारी षंकरसिंह को मुखबीर खास ने इतला दी की ग्राम कालेसरा में तीन व्यक्ति ताषपति से जुआ खेल रहे आदि इतला पर सउनि0 भवानीसिंह ,प्रकाष ,संजय व, कानसिंह के मौके पर पहुचकर 1 परसाराम पुत्र किशना जी जाति मेघवाल उम्र 40 साल 2 विजेन्द्र ंिसंह पुत्र सावरलाल जाति चौधरी उम्र 30 साल 3 रमेश पुत्र चेनाराम जाति हरिजन उम्र 48 साल निवासीगण कालेसरा थाना पीसंगन से 1410 रूपये व एक ताष की जोडी जप्त किये ओर मुल्जिानो को धारा 13 आर पी जी ओ में गिरफ्तार किया गया ।
डेढ लाख अन्तर्राष्ट्रीय कीमत की मादक स्मैक सहित एक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस थाना क्रिंष्चनगंज मे ईसाई कब्रिस्तान के पास लोहागल रोड़ से अभियुक्त लेक्सवेल उर्फ बब्बु पुत्र नेस्टर रोबर्ट जाति ईसाई उम्र 53 साल निवासी भागचन्द की गली क्रिश्चियनगंज अजमेर हाल ईसाई कब्रिस्तान अजमेर हॉस्पीटल के सामने लोहागल रोड़ अजमेर के कब्जे से 15 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत डेढ लाख रूपये है बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 426/15 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया।
देषी शराब 60 कटटे सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सदर मे हैड कानि0 बाबूलाल दातारसिंह व लक्ष्मी नारायण प्राइवेट वाहन के थाना से वास्ते गस्त व जुरायम कन्टोल हेतु मय इनवेस्टीगेषन बॉक्स के रवाना होकर गस्त करता हुआ ग्राम मकरेडा पुरानी ब्यावर रोड पहुचा जहां पर मुखबीर खास ने इतला दी की एक व्यक्ति जिसने पेन्ट षर्ट पहन रखी है जो डंूगरी माताजी को जाने वाले रास्ते एक व्यक्ति एक सफेद कटटे मे अवैध षराब बेचने के लिए खडा है।इतला विष्वनीय होने से हमराही जाप्ता को इतला से अवगत कराया जाकर स्वतंत्र गवाह लाने हेतु भेजा जिसने थोडी देर बाद आकर बताया की कोई व्यक्ति गवाह बनने को तैयार नही है जिस हमराही जाप्ता मे से दोनो गणो को गवाह मामूर कर रवाना होकर डंूगरी माताजी को जाने वाले रास्ते के पास पहुचा की एक व्यक्ति मुखबीर द्वारा बताये गये हुलैये का हाथ मे सफेद कटटा लिये हुये नजर आया जो पुलिस जाप्ता को देखकर साईड मे छिपने लगा जिसे मन हैड कानि0 ने हमराही जाप्ता के रोका व छिपने का कारण पूछा तो कुछ नही बोला जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम श्रवण पुत्र सुखा जाति चीता उम्र 34 साल निवासी मकरेडा पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर का होना बताया । जिसके हाथ मे लिये हुए कटटे को चैक किया तो कटटे मे देषी मदिरा के लेबल लगे हुये 60 कटटे षराब भरे हुये मिले। आदि पर मुकदमा नम्बर 395/15 धारा 19/54 आबकारी एक्ट मे दर्ज किया गया ।
सार्वजनिक स्थान पर तेजगति से लाउड स्पीकर चलाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना सावर मे गस्त सार्वजनिक स्थान पर एक व्यक्ति द्वारा अपने ट्रेक्टर मे तेजगति से लाउड स्पीकर चलाने पर उसके वाहन को जप्त किया जाकर लाउड स्पीकर व मेमोरी कार्ड को जप्त कर वाहन चालक को गिरफतार किया गया तथा थाना पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा नम्बर 146/15 धारा 4/6 ध्वनी प्रदुषण अधिनियम मे दर्ज किया गया
बैंक डकैती के मामले मेे फरार चल रहा आरोपी गिरफ्ता
पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे उक्त मुल्जिम को बैंक डकैती के मामले में 10 साल की सजा हुई थी। 05 साल बाद जेल से पैरोल मिली और उक्त मुल्जिम पैराले से फरार हो गया और पैरोल से फराने होने के बाद उक्त मुल्जिम ने थाना के मु.नं. 441/12 धारा 384, 364ए ता.हि. को अन्जाम दिया। दिल्ली स्पेशल टीम द्वारा धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं 467, 468, 471 ता.हि. में गिरफ्तार किया गया ।प्रकरण सं. 441/12 धारा 384, 364ए कर अनुसंधान शुरू किया गया, उक्त मुकदमें में मल्लीराम सांखला निवासी – ब्यावर का अपहरण किया गया था। मुल्जिमों द्वारा फिरोती की मांग की गई। जिस पर थाना से दो टीमों का गठन किया गया जिसें इंचार्ज उनि0 उदय सिंह को बनाया गया। थाना से दोनों टीमों के साथ मल्लीराम सांखला के भाई अजय सांखला को भी साथ दो प्राईवेट वाहन के साथ रवाना हुये। शाहजंहापुर अलवर टोल टैक्स पर मुल्जिमों द्वारा प्रथम पुलिस पार्टी कें साथ फाइरिंग हुई, दौराने फाईरिंग एक मुल्जिम के गोली भी लगी। दूसरी पार्टी ने फाईरिंग के दौराने भागे एक मुलिजम को पकडा एवं दोनों पुलिस टीमें सम्मिलित होकर फरार हो रहे अन्य मुल्जिमों को पकडने के लिये पीछा किया जिसमें मल्लीराम भी था। पीछा करते समय दूसरी टीम के प्राईवेट ड्राईवर के सिर में गोली लगने से गाडी हाईवे से उतर कर पलट गई। प्रथम पार्टी ने मुल्जिम गाडी का पिछा करते हुये एक मुल्जिम और मल्लीराम को अपहरणकर्ताओ से मुक्त कराया बाकी तीन अपहरणकर्ता फरार हो गये।
शांतिभंग के आरोप में 1 गिरफ्ता
पुलिस गंज थाना द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. राजू जसोरिया पुत्र मनोहर जी जाति रेगर उम्र 37 साल नि. लक्की चौराहा भाटी की डांग फायसागर रेाड अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया।
दुकान्दार को धमकी देने वाला युवक गिरफतार
पुलिस थाना दरगाह के मुकदमा नम्बर 124/15 धारा 384 ता.हि में फरार अभियुक्त विक्रम शर्मा पुत्र मुन्नीलाल उम्र 53 साल जाति ब्राहम्ण निवासी 233 बी.के कॉल नगर कोटडा अजमेर को केन्द्रीय करागृह अजमेर से पा्रेडक्शन वारट से प्राप्त कर बाद तफ्तीश गिरफतार कर पेश न्याायालय किया गया।
धार दार हथियार से हमला करने का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना अलवर गेट मे अमर चन्द पुत्र मुलचन्द निवाी तेली मौहल्ला, गुर्जर धरती, अलवरगेट, जिला-अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा छोटा भाई भंवर सिंह का लडका अमरत सिंह (अम्रत) ने हमारी सामुहिक लैट्रिन की बात को लेकर किसी धार दार हथियार से मेरे छोटे बेटे रजत पर हमला कर मेरे सिर व मेरे छोटे बेटे रजत के सिर व गर्दन पर हमला कर दिया जिससे मेरे व मेरे बेटे रजत के चोटे आयी जिससे खून आ गया हम एक ही घर में हमारे पिता द्वारा बनाये हुये में रहते हैं। घर में एक ही लैट्रिन है। इसी बात को लेकर अमरत (अम्रत) ने हमारे साथ मारपीट की हमारा आपसी पारिवारिक मामला होने व इलाज मे व्यस्त होने से उसी दिन रिपोर्ट नहीं कराई आज फिर सुबह अम्रत का छोटा भाई विजय सिंह पुत्र भंवरसिंह भी कैची लेकर हमे जान से मारने की धमकियां दे रहा है मजबूरन रिपोर्ट कर रहा हूं अम्रत व विजयसिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 252/2015 धारा 323, 341 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
बिना लाईसेन्स परमिट के अवैध शराब बेचता एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार शराबीयो कि धरपकड के तहत चलाये जा रहे विषेेष अभियान के तहत पुलिस थाना सिविल लाईन मे थानाधिकारी हनुमानाराम अजमेर ने बताया कि जाप्ता पुसाराम, चिमन लाल व व जीप सरकारी के गश्त करता हुआ एमडीएस चौराया अजमरे पहूॅचा जहा पर मुखबीर खास की इत्तला मिली कि देव हॉस्टल, कायड रोड बीजली के खम्बे के पास एक व्यक्ति देशी व अग्रेंजी शराब बेच रहा है। आदि इत्तला मिलने पर मौके पर पहूॅचा जहा बिना लाईसेन्स परमिट के अवैध बीयर शराब बेच रहे व्यक्ति कमल पुत्र नौरतन रेगर, नि0- ग्राम कायड थाना गेगल अजमेर को अग्रेंजी व देशी शराब के कुल 68 पव्वों सहित गिरफतार किया जाकर वापसी थाना पर प्रकरण संख्या 431/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया ।
पीसांगन बार एसोसियशन का क्रमिक अनषन
पुलिस थाना पीसांगन मे रूपचंद चौधरी अध्यक्ष पीसांगन बार एसोषियन के नेतृत्व में बार के 6 सदस्यों द्वारा कस्बा पीसांगन में रिक्त चल रहे उप जिला मजिस्टेªट के पद को भरे जाने की मांग को लेकर उप खण्ड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया था जिसके अन्तर्गत को बार एसोसियशन के अध्यक्ष रूपचन्द चौधरी एवं एक अन्य समर्थक जसवन्त सिंह ने क्रमिक अनशन आरंभ किया गया ओर बार एसोसियषन के सदस्य धन्नाराम व अन्य समर्थक शरद सहू क्रमिक अनशन पर बेठे है जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया ।
स्थायी कुलपति की मांग को लेकर अनषन तुडवाया गया
पुलिस थाना बान्दरसिदंरी मे राजस्थान केन्द्रीय विष्वविद्यालय बान्दरसिंदरी में छात्रों द्वारा स्थायी कुलपति की मांग को लेकर चल रहा अस्थायी अनषन लगातार जारी रहा। अनषन में कुल करीबन 200-250 छात्र अनषन पर बैठे है। अनषनकर्ता छात्रों में रवि यादवेन्द्रसिंह को ज्यूस पिलाकर अनषन तुड़वाया गया। तथा पुरूषोतम झारोटीया, महेष चौधरी धरने पर बैठे हुये है।
मिषन मदमस्त में 137 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना गेगल 3, गांधीनगर 2, रूपनगढ 3, सरवाड 1,मदनगंज 2,भिनाय 1, गंज 1, क्रिंष्चनगंज 1, रामगंज 1, मसुदा 2, आदर्शनगर 9,किषनगढ 1ब्यावर सिटी 2, कुल, 28 व 510 कि कार्यवाही में थाना गेगल 2, श्रीनगर 1, रूपनगढ 5, भिनाय 3, मसुदा 3, किषनगढ 1ब्यावर सदर 1, कुल, 15, 60 पुलिस एक्ट मे थाना दरगाह 3, गांधीनगर 2, सरवाड 2, मदनगंज 3, क्रिंष्चनगंज 1, आदर्शनगर 4, सिविल लाईन 8, रामगंज 2, क्लॉक टावर 1, श्रीनगर 01, पुष्कर 2 कुल, 29 207 एम वी एक्ट मे थाना गेगल 6, कुल 06 व अन्य एमवीएक्ट मे थाना गेगल 7, अरांई 2, सावर 5, मदनगंज 7, बान्दरसिदरी 3, क्लॉक टावर 1,कुल 25
षांति भंग मे 21गिरफ्तार
षांति भगं मे थाना रूपनगढ 2, सरवाड 1, गंज 1, केकडी 2, मसुदा 4, आदर्शनगर 6, विजयनगर 2, ब्यावर सिटी 1 कुल 21
19/54 आबकारी अधिनियम मे थाना सिविल लाईन 01 ब्यावर सदर 1, कुल 02
8/21 एनडीपीएस एक्ट मे थाना क्रिंष्चनगंज 1, कुल 1
4/6 आरएनसी एक्ट मे थाना सावर 1, कुल 1
13 आरपीजीओ मे थाना पीसांगन 3,दरगाह 2 कुल 05
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना ब्यावर सदर 01