पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1)मंदिरों की नगरी पुष्कर में आज गणेश महोत्सव की धूम जगह जगह आयोजित हो रहे हे धार्मिक कार्यक्रम। पुष्कर में चल रहे दस दिवसीय गणेश महोत्सव का आज अंतिम दिन होने के कारण कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे आज ब्रह्म चोक में स्थित बड़ा गणेश मंदिर में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।सावित्री मोहल्ला में भव्य सुंदर कांड का पाठ आंबेडकर कालोनी में विशाल भजन संध्या पाराशर कालोनी में डांडिया न्रत्य के कार्यक्रम आयोजित होंगे इसके अलावा उदयपुरा मोहल्ला वराह चोक थला मोहल्ला मलानियो का चोक ब्रह्म चोक परिक्रमा मार्ग शिव चोक पुलिस चोकी के पीछे भी चल रहे दस दिवसीय महोत्सव के आज अंतिम दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। कल अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर भगवान गणेश जी की गाजे बाजे के साथ कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो गऊ घाट पर देर शाम तक सम्पन्न होगी।

(2)पुष्कर में संतोषी माता का मेला कल आज रात्रि में होगा भव्य जागरण ।

(3)पुष्कर में पर्यटकों की आवक बढने के साथ ही मादक प्रदार्थो की बिक्री शुरू पुलिस ने की पहली बडी कार्यवाही एक युवक को पकड़ा मादक प्रदार्थ बेचते।

(4)रामधाम तिराए के हाल बेहाल लोगो का खड़ा रहना भी हुआ मुश्किल सडको पर बह रहा हे सीवरेज और नालियों का गन्दा पानी। गंदगी और बदबू के कारण लोगो को हो रही हे भारी परेशानी।

(5)भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अखिलेश पाराशर ने की आज अपनी कार्यकारणी घोषित।

(6)पुष्कर में लगातार तीन दिनो की छुट्टिया होने के कारण यात्रियों की भीड़ उमड़ी।

(7)कल पुष्कर में निकलेगी भगवान गणेश जी की भव्य शोभायात्रा ।भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने की सुरक्षा की माकूल व्यवस्था ।

(8)जमनी कुण्ड रोड पर लोगो का निकलना भी हुआ दुश्वार सडको पर इकट्टा हो रखा हे सीवरेज का पानी गंदगी और बदबू ने किया लोगो का जीना हराम।

अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!