जो विषम परिस्थियों मे लडकर आगे बढते हैं तो सफलता उन्हें अवश्य मिलती हैं-किशोर कुमार
अजमेर 27 सितम्बर । सिन्धी समाज महासमिति की ओर से छात्रवृति वितरण समारोह में 111 बच्चों को करीब 1 लाख 50 हजार रूपये की नकद छात्रवृति का वितरण आज रविवार को स्वामी कॉम्पलैक्स में किया गया। इस कार्यक्रम में 77 छात्राओं को छात्रवृति भी दी गई।
अतिरिक्त कलेक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि बच्चों को अपने पढ़ाई के साथ-साथ अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं, चाहे हमारी आर्थिक या अन्य परिस्थितियॉ कैसी भी हो हमारे जीवन का लक्ष्य बहुत उंचा है और हमारी शुरूवात बहुत छोटी है तो वह ज्यादा अच्छा है क्योकि विषम परिस्थियों मे लडकर आगे बढते हैं तो सफलता उन्हें अवश्य मिलती है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा बहुत योजनाएं छात्राओं के लिए चलाई जा रही हैं। समाज के बन्धु आगे बढ़कर उनका सहयोग कर सरकारी योजनाओं से लाभ दिलावें।
डी.एस.ओ. सुरेश सिन्धी ने कहा कि बच्चों को अपने खान पान व नई तकनीक से जो पढ़ाई के संसाधन आज उपलब्ध हैं, उन्हें सकारात्मक आजमाते हुये समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी ने कहा कि आधुनिक क्रांति में बच्चों को प्रतिस्पर्द्धा में आगे बढ़कर समय के साथ खड़े रहकर आगे बढ़ना चाहिए। समिति द्वारा आयोजित इस छात्रवृति से बच्चों में एक नई उर्जा आयेगी तथा आने वाले समय में बच्चें इससे अधिक प्रतिशत लाकर अपने आपको प्रस्तुत करेंगे।
महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश ने कहा कि हमारी समिति स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रेरणा लेकर व उनके वाक्य श्बुढ़ा, बच्चा और बीमार हैं परमेश्वर के हैं यार। करो भावना से सेवा इनकी पाओगे लोक परलोक में सुख अपारश् लेकर आगे बढेगे तो समाज में सेवा के कार्यों में हम हमेशा खडे मिलेंगे।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव हरीचंदनानी ने किया। कार्यक्रम की शुरूवात स्वामी हिरदाराम साहिब व सरस्वती माता के चित्र पर पुष्पांजली व द्वीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में इस अवसर पर श्री नारायणदास हरवानी, मुखी कन्हैया लाल, महेश तेजवानी, भगवान कलवानी, श्रीचंद साधवानी, इसर भम्बानी, प्रेम केवलरमानी, गोप मीरानी, किशोर मंगलानी, राम गीता मटाई, दिलीप बूलचंदनानी, चंदर प्रकाश भोजवानी, दिलीप थदानी, प्रकाश छबलानी, राजा ठारवानी, किशनचंद हरवानी, दिलीप भूरानी, हरीश पेनवाला, कमल लालवानी, अजीत पमनानी, नोतानी, उत्तम गुरबख्सानी आदि भामाशाह ं उपस्थित थे।
हरी चन्दनानी
महासचिव
मो. 9649750811