जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने बैठक के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों को भूमि आवंटन, भामाशाह योजना के तहत सीडिंग, सड़क, शिक्षा व अन्य विभागों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा कर समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने सांसद व विधायक कोष से होने वाले कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री सतीशचन्द्र जांगिड़, शहर श्री हरफूल सिंह यादव, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।