अजमेर, 28 सितम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में प्रत्येक माह की 7 तारीख को रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देश दिए है। इस दिन छुट्टी होने पर मेला अगले दिन आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने बताया कि यह मेला राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास निगम, रोजगार, श्रम, जिला उद्योग केन्द्र एवं अन्य विभागों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। मेला वैशाली नगर स्थित अरबन हाट पर आयोजित किया जाएगा। मेले में विभिन्न कम्पनियों एवं फर्मों को बुलाकर प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।