न्याय विभाग की वेबसाइट ‘‘लाइटस‘‘ में आॅनलाइन फीडिंग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर 29 सितम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट एवं निचली अदालतों में लम्बित प्रकरणों में पूरी गम्भीरता के साथ एवं समय पर पैरवी करें। विभागों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। न्याय विभाग के संयुक्त सचिव श्री एस.एन.शर्मा ने कहा कि अब मुकदमों में अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।
राज्य सरकार के निर्देश पर मुकदमों की पैरवी में तेजी लाने के लिए न्याय विभाग द्वारा शुरू की गई वेबसाइट लाइटस पर विभिन्न अदालतों में चलने वाले मुकदमों की पैरवी एवं समयानुसार साइट पर फीडिंग की मंगलवार को समीक्षा की गई। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे विभिन्न अदालतों मे ंचल रहे मुकदमों में समय पर पैरवी करें। मुकदमों के निस्तारण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।
जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने कहा कि जिला स्तर पर विभिन्न विभागों से संबंधित मुकदमों की लाइटस के जरिए समीक्षा की जाएगी। सभी विभाग यह सुनिश्चित कर ले कि उनके यहां चल रहे मुकदमों से संबंधित तमाम जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
न्याय विभाग के संयुक्त सचिव श्री एस.एन.शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न स्तरों पर चल रहे मुकदमों के निस्तारण के लिए गम्भीरता से प्रयत्नशील है। मुकदमों से संबंधित कामकाज में तेजी लाने के लिए लाइटस वेबसाइट की स्थापना की गई है। विभाग लाइटस पर मुकदमों की स्थिति की आॅनलाइन फीडिंग के कार्य में गम्भीरता बरतें।
श्री शर्मा ने कहा कि अब मुकदमों से संबंधित कामकाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। सभी विभाग अपने यहां प्रभारी अधिकारी तैनात करें। वेबसाइट पर समय पर एवं सही जानकारी अपलोड करें। अधिकारी स्वयं दिलचस्पी लेकर कार्य करें।
बैठक को अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने भी संबोधित किया। बैठक में विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतीश चन्द्र जांंिगड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
