जिला संकट समूह की बैठक सम्पन्न
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री यादव ने यह बात मंगलवार को कलेक्ट्रेट मे ंआयोजित जिला संकट समूह की बैठक मे ंकही। उन्होंने कहा कि अजमेर में विभिन्न कम्पनियों के गैस व बाॅटलिंग प्लांट तथा जलदाय विभाग का क्लोरीन प्लांट स्थित है। यह सभी संस्थान खतरे की दृष्टि से संवेदनशील हैं। इन सभी संस्थाओं को अपने आपात योजना तैयार कर लेनी चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि विभाग समय-समय पर माॅक ड्रिल भी आयोजित करते रहे ताकि विभिन्न विभाग आपात स्थिति में तुरन्त हालात पर काबू पाने के लिए अलर्ट रहें। उन्होंने कहा कि इन सब कार्यों की समय-समय पर समीक्षा भी की जाएगी।
बैठक में जिला संकट समूह से संबंधित अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री सतीश चन्द्र जांगिड़ सहित अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री यादव ने महिलाओ ंपर अत्याचार संबंधी एवं घरेलू हिंसात्मक महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत दर्ज प्रकरणों, इनका निवारण एवं रोकथाम, नवजीवन योजना तथा किशोर न्याय बोर्ड से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की।
नवजीवन योजना के तहत ब्लाॅक ब्यावर में योजना के तहत नव चयनित संस्था द्वारा आई.ई.सी. गतिविधियों की कार्ययोजना का अनुमोदन, कौशल प्रशिक्षण ऋण आवेदन पत्रा, उपयोगिता प्रमाण पत्रा तथा अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में विभाग की उप निदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़, किशोर न्याय बोर्ड से जुड़े श्री जय बहादुर माथुर एवं विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
