जवाजा में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई

beawar samacharब्यावर, 29 सितम्बर। जवाजा पंचायत समिति सभागार मंे अक्टूबर माह के प्रथम गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क जन सुनवाई का आयोजन रखा गया है जिसकी अध्यक्षता एसडीओ नमित मेहता करेंगे।
एसडीओ श्री मेहता ने बताया कि एक अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से शुरू होने वाली इस जनसुनवाई बैठक दौरान पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रान्तर्गत तैनात समस्त विभागीय अधिकारीगण आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
–00–

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 4 अक्टूबर अभियान की विशेष तिथि
ब्यावर, 29 सितम्बर। ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा में गत 15 सितम्बर से शुरू हुआ मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण संबंधित कार्यक्रम 14 अक्टूबर तक चलेगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) नमित मेहता ने बताया कि इस दौरान संबंधित क्षेत्रा के मतदाता निश्चित मतदान केन्द्र पर विधानसभा निर्वाचन से संबंधित मतदाता सूची में नाम जुड़वाने , हटवाने या संशोधित करवाने की दृष्टि से समुचित कार्यवाही करवा सकेंगे।
एसडीएम के अनुसार विधानसभा क्षेत्रा की संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 4 अक्टूबर को विशेष अभियान तिथि रहेगी। इस विशेष तिथि को पदाभिहित अधिकारी प्रात: 9 से सायं 6 बजे तक अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची का कार्य करेंगे, मतदाताओं से दावे व आक्षेप प्राप्त करेंगे। मतदान केन्द्र पर ही संबंधित फार्म उपलब्ध रहेंग,े जरूरतमंद व्यक्ति जिन्हें पूर्ण कर उस मतदान केन्द्र के बीएलओ को जमा करवाया जा सकेगा।
–00–

विद्यालय प्रबन्धन समिति सदस्यों हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
ब्यावर, 29 सितम्बर। विद्यालय प्रबन्धन समिति (एसएमसी) सदस्यों हेतु राजकीय पटेल उच्च प्राथमिक विद्यालय (रंगमहल) ब्यावर में 28 व 29 सितम्बर को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दक्ष प्रशिक्षक एवं राजकीय पटेल उच्च प्राथमिक विद्यालय (रंगमहल) के प्रधानाध्यापक राजेश मोयल ने उक्त आशय की जानकारी दी।
प्रधानाध्यापक श्री मोयल ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने दक्ष प्रशिक्षक के रूपमें इस रंगमहल विद्यालय के एसएमसी सदस्यों के साथही नेाडल अन्तर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रमशः न्यू बैंक कॉलोनी, लुहार बस्ती, सिन्धी सरावगी मौहल्ला एवं औड़ान चौक स्थित विद्यालय के एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया। जिन्हें समस्त आवश्यक जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान कर लाभान्वित किया गया।
–00–

सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर बैनर लगाएं
ब्यावर, 29 सितम्बर। सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान के तहत परिवहन विभाग की ओर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम की दृष्टि से मंगलवार को विभिन्न स्थानों , चौराहों एवं हाईवे पर सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर लगाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री टी.सी. मीणा ने बताया कि आमजन में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की पालना हेतु विभिन्न बैनर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में विभिन्न प्रकार के वाहनों , बैलगाड़ी एवं ऊंटगाड़ी पर भी रिफलेक्टर लगाएं जा रहे हैं जिससे रात्रि काल में सड़क दुर्घटना से बचाव हो सकें।

सरपंचों एवं ग्राम सेवकों को दिया प्रशिक्षण
परिवहन विभाग व पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान के तहत आगामी 2 अक्टूबर को ग्राम पंचायतों में होने वाले आयोजन के मद्देनजर एसडीओ नमित मेहता एवं बीडीओ विजय सिंह रावत के निर्देशन में मंगलवार को अंचल के ग्राम सरपंचों एवं ग्राम सेवकों हेतु जवाजा पंचायत समिति मुख्यालय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में परिवहन उप निरीक्षक महेश पारीक एवं कार्यालय के सुरेन्द्र सिंह गहलोत ने सडक सुरक्षा जन जागृति के बारे में 2 अक्टूबर के आयोजन को सफल बनाने हेतु समुचित जानकारी दी एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा क्षेत्रा के सरपंचों एवं ग्राम सेवकों को सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम एवं नियंत्राण हेतु आम नागरिकों को सड़क पर गुजरते समय व वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों एवं यातायात नियमों , रोड़ टू रोड सेफ्टी, रोड़ साईनेज़, वाहन गति, वाहन की उचित सार-सम्भाल , आदि के बारे में जागरूक करते हुए आगामी 2 अक्टूबर को होने वाले आयोजन को सफल बनाने एवं जन सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही।
–00–

विभागीय समीक्षा बैठक 5 अक्टूबर को
ब्यावर, 29 सितम्बर। उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक उपखण्ड कार्यालय सभागार में 5 अक्टूबर को सायं 4 बजे आयोजित होगी।

error: Content is protected !!