श्री अम्बे माता मंदिर के 31वें स्थापना दिवस पर आयोजित शोभा यात्रा का भव्य स्वागत वार्ड 51 ळण्च्ण्व्ण् के सामनें अखाड़े वाले बालाजी पर किया गया। शोभा यात्रा में शामिल युवा आचार्य श्याम शरणदेव जी, श्री श्री 1008 मंहत श्री सोमपुरी जी महाराज, श्री चम्पालाल जी महाराज, व संत श्री श्री पाठक जी महाराज का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया व शोभा यात्रा में उपस्थित सभी भक्तजनों का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। यह कार्यक्रम वार्ड 51 व भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अनीष मोयल, संदेष, उमेष गर्ग, अषोक धाबा, रविन्द्र जसौरिया, रचित कच्छावा, अमित यादव, अमित जैन, ऋषि सैन, सुभाष खण्डेलवाल, योगेष जैन, गोपाल खण्डेलवाल, चन्द्रषेखर राठौड़, विकास गिडवानी, अनुज, अमन, हिमांषु, सुरज सिंह आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।
अनीष मोयल
पार्षद वार्ड 51
संयोजक
भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ,
शहर जिला अजमेर