4 डिस्पेंसरी के नए भवन की राशि अगले वर्ष
1200 नए चिकत्सकों व 20 हजार पेरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र
चिकित्सा मंत्राी श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने अजमेर में डिस्पेंसरी भवन का शिलान्यास
अजमेर 03 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने आज अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा की जे.पी.नगर काॅलोनी में 75 लाख रूपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन की आधारशिला रखते हुए कहा कि चन्द्रवरदाई नगर में रैफरल चिकित्सालय खोला जाएगा। जिस पर लगभग 5 करोड़ रूपए की लागत आएगी।
चिकित्सा मंत्राी श्री राठौड़ ने शिलान्यास समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल के अनुरोध पर चन्द्रवरदाई नगर में रैफरल चिकित्सालय खोलने की घोषणा की साथ ही अजमेर शहर में चल रहे 4 शहरी प्राथमिक स्वासथ्य केन्द्रो के लिए नया भवन बनाने के लिए भी राशि अगले बजट में आंवटित करने का विश्वास दिलाया।
चिकित्सा मंत्राी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे राजस्थान को बीमारू प्रदेश की श्रेणी से बाहर निकालने के लिए पूरे प्रयास कर रही हैं और राज्य में 1200 नए चिकित्सकों तथा 20 हजार पेरा मेडिकल स्टाफ के पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 2400 चिकित्सकों की कमी हैं। जब इस सरकार ने कार्य प्रारम्भ किया तब 5 हजार 400 चिकित्सकों की कमी थी।
चिकित्सा मंत्राी ने कहा कि राज्य में दिसम्बर माह से आरोग्य राजस्थान अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है और आगामी 31 मार्च तक इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी नागरिकों से सम्पर्क किया जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति की ‘‘हैल्थ कुण्डली‘‘ बनाई जाएगी। प्रदेश में 2 हजार 971 स्वास्थ्य केन्द्र है जिनमें 56 हजार 312 उपकरण स्थापित है। इन ई उपकरणों को साॅफ्टवेयर से जोड़ने का काम भी प्रारम्भ किया जा रहा है। राज्य में एक वर्ष में 26 करोड़ नागरिकों को निशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया गया और 7 करोड़ की निशुल्क जांचे की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से नागरिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है आने वाले समय में इस योजना से जुड़े व्यक्ति निजी या सरकारी चिकित्सालयों में अपनी चिकित्सा करा सकेंगे। 30 हजार से 3 लाख रूपए तक की चिकित्सा सुविधा इस बीमा योजना से जुड़ी होगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में शिशु व मातृ मृत्यु दर ज्यादा है अभी 84 प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो रहे हंै जो शत-प्रतिशत होने हंै, टीकारण में भी शत -प्रतिशत उपलब्धि नहीं रही इसको देखते हुए मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा रजे ने राज्य मंे चिकित्सा सुविधाओं का तेजी से विस्तार करना प्रारम्भ किया है और उनकी मंशा है की स्वस्थ राजस्थान में स्वस्थ मस्तिष्क व मन के व्यक्ति रहें। यहां के नागरिकों को सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो।
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, आदर्श नगर स्थित सैटेलाइट चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं की कमी और चिकित्सकों व स्टाफ की कमी के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि जे.पी. नगर में चिकित्सा डिस्पेंसरी की आवश्यकता सर्वाधिक है। यहां से जेएलएन चिकित्सालय भी दूर होने से नागरिकों को दिक्कत उठानी पड़ती है। उन्होंने जिला स्तर के सैटेलाइट चिकित्सालय में 24 घण्टे चिकित्सा सुविधा शुरू करने तथा यहां पर्याप्त चिकित्सक व पेरा मेडिकल स्टाफ लगाने का अनुरोध किया।
श्रीमती भदेल ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सुपर फिशियल चिकित्सा शीघ्र प्रारम्भ करने का अनुरोध करते हुए यहां कार्डियोथोरोसिक यूनिट को प्रारम्भ कर हार्ट सर्जरी शीघ्र प्रारम्भ करने के बारे में भी कहा। उन्होंने चन्द्रवरदाई नगर में रैफरल चिकित्सालय शीघ्र खोलने पर जोर दिया।
समारोह को अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व सांसद श्री रासा सिंह रावत, पूर्व विधायक श्री हरीश झामनानी तथा श्री बी.पी.सारस्वत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नगर निगम के उप महापौर श्री संपत सांखला ने किया। नागरिकों ने 151 किलो फूलों की माला से चिकित्सा मंत्राी का स्वागत किया और अभिनन्दन पत्रा भेंट किए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री राजेन्द्र राठौड़ ने महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल के साथ भूमि पूजन कर डिस्पेंसरी भवन के शिलालेख का अनावरण किया।