चिकित्सा मंत्राी ने शिक्षा तथा महिला बाल विकास मंत्राी सहित जनप्रतिनिधियों के साथ लोकर्पण किया
अजमेर 03 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल एवं जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ आज जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आज सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 671 लाख रूपए की लागत से निर्मित विभिन्न भवनों का लोकार्पण किया।
चिकित्सा मंत्राी ने अपने एक दिवसीय अजमेर दौरे में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में 506 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित इन्टर्न छात्रा होस्टल का लोकार्पण किया। इसमें 128 कमरे, डाइनिंग हाॅल, किचन, काॅमन रूम आदि का निर्माण किया गया है। 41 हजार 500 स्क्वायर फीट क्षेत्रा में निर्मित यह छात्रावास जो राजकीय सावित्राी कन्या महाविद्यालय के पास स्थित है और इसमें अजमेर के बाहर से आने वाली इन्टर्न छात्राएं सुविधा पूर्वक रह सकेंगी।
चिकित्सा मंत्राी ने जेएलएन चिकित्सालय में 83.77 लाख की लागत से निर्मित पेरा मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटिव एण्ड टीचिंग विंग का भी लोकार्पण किया। इसमें लैक्चर रूम, सेमीनार, कम्प्यूटर रूम, लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाए उपलब्ध है। भवन का कवर्ड एरिया 7700 स्क्वायर फीट है।
चिकित्सा मंत्राी ने चिकित्सालय में ही 80.91 लाख रूपए की लागत से गेस्ट्रोएन्ट्रोलाॅजी वार्ड का भी लोकार्पण किया। जिसका निर्मित क्षेत्रा 8500 वर्ग फीट है। इस वार्ड के निर्माण से पेट, गैस आदि से संबंधित रोगियों को लाभ मिलेगा।
