चिकित्सा मंत्राी राठौड़ ने दी अजमेर को कई सौगातें

अजमेर संभाग में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
संभाग के जनप्रतिनिधियों से भी ली जिले में चिकित्सा की जानकारी
पंचशील व चन्द्रवरदाई में 5-5 करोड़ की लागत से बनेंगे रैफरल चिकित्सालय
डीडवाना एवं लाडनूं में एक करोड़ की लागत से स्थापित होंगे ब्लड बैंक

p3अजमेर 03 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री राजेन्द्र राठौड़ ने आज संभाग के चारों जिलों को कई सौगातें दी। जिलों में चिकित्सा व्यवस्थाओं के सुधार के लिए करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। आगामी एक पखवाड़े में कई चिकित्सकों एवं पेरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। अजमेर में पंचशील एवं चन्द्रवरदाई नगर में 5-5 करोड़ रूपए की लागत से दो नए रैफरल चिकित्सालय बनवाए जाएंगे।
चिकित्सा मंत्राी श्री राठौड़ ने आज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज में अजमेर संभाग में मौसमी बीमारियों की स्थिति एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि स्वाइन फ्लू, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए गम्भीरता से प्रयास किए जाएं। फोगिंग एवं एन्टीलार्वा सहित मच्छरों की रोकथाम के लिए किए जाने वाले सभी प्रयास समय पर किए जाए। जनप्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी दी जाए।
चिकित्सा मंत्राी श्री राठौड़ ने अजमेर में आगामी 15 दिनों में कार्डियो सर्जरी शुरू करने एवं न्यूरोसर्जन लगाने की घोषणा की। उन्होंने जानकारी दी कि अजमेर मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय के जीर्णोद्धार के लिए 4 करोड़ रूपए के काम करवाए जाएंगे।
उन्होंने अजमेर में पंचशील एवं चन्द्रवरदाई नगर में 5-5 करोड़ रूपए की लागत से दो नए रैफरल चिकित्सालय शुरू करने, सैटेलाइट अस्पताल में स्त्राी रोग विशेषज्ञ लगाने, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सफाई ठेके की राशि बढ़ाकर 4.25 लाख रूपए करने, सफाई ठेके का विकेन्द्रीकरण कर सात सदस्यीय कमेटी गठित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सफाई में लापरवाही या शर्तों का उल्लंघन करने पर ठेकेदार के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कल से ही चिकित्सालय का समस्त स्टाफ, जिसमें आउटसोर्सिंग से लगाए गए कर्मचारी भी शामिल है वे सभी यूनिफार्म में आएंगे। अगर ऐसा नहीं पाया गया तो दोषि के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अजमेर चिकित्सालय के विकास के लिए 120 करोड़ रूपए के प्रस्ताव तैयार कर केन्द्र सरकार को भिजवाए जा रहे है।
श्री राठौड़ ने जानकारी दी कि जनाना अस्पताल में केन्टीन एवं पार्किंग के नवनिर्माण के प्रस्ताव के लिए बजट जारी किया जाएगा। साथ ही चिकित्सालय में विभिन्न अव्यवस्थाओं की जांच के लिए एनआरएचएम के मुख्य अभिंयता को जांच के आदेश दिए गए हैं। मेडिकल काॅलेज में अतिरिक्त अधीक्षक का नया पद भी सृजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ब्यावर, भीलवाड़ा, नागौर और टोक में डायलिसिस की सुविधा विकसित की जाएगी। अजमेर में 5, नागौर में 3, टोक में 3 व भीलवाड़ा में 3 मोर्चरी बनाई जाएगी। इसी तरह डीडवाना एवं लाडनू में 50-50 लाख रूपए की लागत से नए ब्लड बैंक स्थापित होंगे।
प्रो. देवनानी ने किया केन्द्र सरकार से विशेष पैकेज दिलवाने का आग्रह
बैठक में शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिले में चिकित्सा की स्थिति बताते हुए कहा कि जिले में चिकित्सकों एवं पेरा मेडिकल स्टाफ के पद रिक्त है। इन पदो पर शीघ्र नियुक्ति होनी चाहिए। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था सुधारने तथा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखे जाने की बात भी कही।
प्रो. देवनानी ने कहा कि चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता बढ़ायी जानी चाहिए, जोइंट रिप्लेसमेन्ट के साथ ही अन्य चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार भी होना चाहिए। उन्होंने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र की आवश्यकता बताते हुए कहा कि रामनगर और वैशाली नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जमीन मिल गई है। भवन निर्माण के लिए बजट आवंटित हो जाए तो काम तुरन्त शुरू कराया जा सकता है। इसी तरह तारागढ़ उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भी बजट की मांग की गई है। उन्होंने अजमेर के लिए केन्द्र सरकार से 150 करोड़ रूपए का पैकेज घोषित करवाने का आग्रह किया।
श्रीमती भदेल ने किया जनाना व सैटेलाइट अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने का आग्रह
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने जनाना अस्पताल में केन्टीन एवं पार्किंग सुविधाओं के विस्तार एवं उन्नयन के लिए बजट आंवटन का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यहां नागौर, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों से मरीज आते है। यहां सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाए गए कार्यों में सीलन आ रही है। साथ ही नर्सरी के काम में भी कमियां है।
श्रीमती भदेल ने सैटेलाइट अस्पताल में स्त्राी रोग विशेषज्ञ सहित नए चिकित्सक एवं स्टाफ तैनात करने, चिकित्सकों एवं स्टाफ के लिए क्वार्टर बनाने तथा पहाड़गंज व गुलाब बाड़ी में चिकित्सालय भवन के लिए बजट आंवटन सहित अन्य कार्य समय पर करवाने का कार्य किया।
नागौर सांसद श्री चैधरी ने रखी जिले में चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार की मांग
नागौर सांसद श्री सी.आर. चैधरी ने विधायकों क ेसाथ जिले में करवाए जाने वाले कार्यों के लिए आग्रह किया। उन्होंने नागौर में ब्लड बैंक, सिटी स्कैन, पेरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती सहित चिकित्सा सुविधा से जुड़े अन्य कार्य समय पर करवाने का आग्रह किया। चिकित्सा मंत्राी ने उन्हें बताया कि डीडवाना व लाडनूं में एक करोड़ रूपए की लागत से ब्लड बैंक स्थापित किए जा रहे है। इसी तरह टोक के पीपलू में विधायक हीरालाल ने सुविधाओं के विस्तार का आग्रह किया।
इस अवसर पर नागौर विधायक श्री हबीबुर्रहमान, ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, जिला प्रमुख अजमेर वन्दना नोगिया, भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष श्री अरविंद यादव सहित अन्य विधायक, चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव श्री मुकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!