अजमेर 5 अक्टूबर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने महिला इंजीनियरिंग काॅलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर श्वेता त्रिपाठी को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के छठे दीक्षान्त समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
राज्यपाल ने श्वेता त्रिपाठी को विश्वविद्यालय की वर्ष 2011 की परीक्षा में अंगे्रजी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया। दीक्षान्त समारोह में तकनीकी एवं उच्च शिक्षा मंत्राी श्री कालीचरण सर्राफ, शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, विश्वविद्यालय के कुलपति श्री कैलाश सोढ़ानी भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि श्वेता त्रिपाठी को स्वयंपाठी के रूप में अंग्रेजी विषय में विश्वविद्यालय टाॅप करने के लिए वर्ष 2012 के स्वाधीनता दिवस समारोह में जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया था। श्वेता सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, अजमेर के उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी की पुत्राी है जिसने अपनी शिक्षा सेंट मेरी काॅन्वेन्ट व सोफिया काॅलेज से अर्जित की।
