पुष्कर के शिवा होटल में आग शोर्ट सर्किट से नही लगी

सी सी केमरे ने खोले राज
दो युवको ने रंजिश के चलते लगाई आग
पुलिस में हुआ नामजद मुकदमा दर्ज –

pushkar newsपुष्कर में कल अलसुबह वराह गली में स्थित शिवा गेस्ट हाउस में लगी आग का पर्दाफाश सी सी केमरे ने मात्र 24 घंटे में खोल दिए जबकि आग को शोर्ट सर्किट से माना जा रहा था लेकिन आस पास की दुकानों और गेस्ट हाउस में लगे सी सी केमरे में दो युवक आग लगाते केद हो गए। जानकारी के अनुसार 4 अक्टूम्बर को रात्रि में पुष्कर निवासी मनोज देवड़ा इर ब्यावर निवासी नितिन शराब पीकर वराह चोक पर एक चाय की होटल वाले से झगड़ा कर रहे थे जिसमे जितेन्द्र राजोरिया ने बीच बचाव किया इसी बात से खफा होकर दोनों युवक उसी दिन अलसुबह 4.45 पर जितेन्द्र के शिव गेस्ट हाउस पर मोटर साइकल के से पहुंचकर गेस्ट हाउस का दरवाजा तोडकर वंहा खड़ी बुलेट से डीजल निकाल कर शिवा जिस कमरे में सो रहा था उस पर डीजल डालकर आग के हवाले कर दिया आग लगाने से पूर्व बिजली का कटवाट निकालकर जाते जाते नाली में फेंक दिए। मामला उजगार होने के बाद जितेन्द्र ने दोनों युवको के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा दिया हे तो वही पुलिस भी इस मामले की जाँच में जुट गई हे।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!