मांड गायन प्रतियोगिता बीकानेर में

अजमेर 12 अक्टूबर । अल्ला जिल्लाई बाई मेमोरियल ट्रस्ट बीकानेर द्वारा संचालित अल्ला जिल्लाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 23 वां अखिल भारतीय मांड समारोह टाउन हाॅल बीकानेर में आगामी 2 नवम्बर से प्रारम्भ होगा। 3 नवम्बर को सायंकाल 7 बजे मुख्य समारोह आयोजित होगा जिसमें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के मांड कलाकारों द्वारा भाग लिया जाएगा।

error: Content is protected !!