‘लाईट्स‘ का करें नियमित अपडेशन

हरफूल सिंह यादव
हरफूल सिंह यादव
अजमेर 12 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने समस्त विभागों के अधिकारियों को ‘लाईट्स‘ पर नियमित अपडेशन करने के साथ ही इसका प्रमाण पत्रा देने के लिए निर्देश दिए।
एडीएम यादव ने सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में न्याय विभाग की वैबसाइट ‘लाईट्स‘ के नियमित अपडेशन करने तथा नविनतम जानकारियों का आॅनलाइन इन्द्राज सुनिश्चित करने के निर्देशित किया। उन्होंने कहा की प्रत्येक विभाग में ‘लाईट्स‘ के लिए एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। जो न्याय पालिका में विचाराधीन समस्त प्रकरणों की माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी वैबसाइट पर टॅाकिंग पोइन्ट बटन के विकल्पों को भरकर शून्य करें। जिसके तहत वादी-प्रतिवादी की जानकारी, वकील वादी-प्रतिवादी, न्यायालय तथा आगामी पेशी की तारीख से संबंधित सूचनाएं भरी जाएंगी। जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभाग के न्यायिक प्रकरणों के आॅनलाइन फीड होने तथा नियमित अपडेट करने का प्रमाण पत्रा जिला प्रशासन को प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने कहा कि समस्त विभागों के लाईट्स के प्रभारी अधिकारी का स्थनान्तरण होने पर कार्यभार हस्तान्तरण के समय न्यायालय में विचारधीन प्रकरणों तथा पत्रावलियों का भी उल्लेख किया जाए और ‘लाईट्स‘ पर अपडेट करके पत्रावलियां सम्भलाने पर ही संबंधित प्रभारी अधिकारी का गत भुगतान प्रपत्रा जारी किया जाए।

error: Content is protected !!