आध्यात्मिक यात्रा में गूजेंगी वैदिक ऋचाएं

अजमेर 12 अक्टूबर। पुष्कर मले के दौरान 22 नवम्बर को आयोजित होने वाली आध्यात्मिक यात्रा में वैदिक ऋचाओं की गूंज सुनाई देगी।
आध्यात्मिक यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए बैठक का आयोजन उपखण्ड अधिकारी एच.एल.मीना के कक्ष में किया गया। जिसमें यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं को दायित्व सुपूर्द किए गए। आध्यात्मिक यात्रा गायत्राी शक्ति पीठ से प्रारम्भ होकर मुख्य घाट तथा ब्रह्मा मन्दिर होते हुए मेला ग्राउंड तक आयोजित होगी। यात्रा में वैदिक ऋचाओं तथा गुरूबानी का पाठ होगा। विभिन्न आकषर्क झाकियों के साथ आध्यात्मिक यात्रा में लोक कलाकारों के द्वारा शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में विदेशी पर्यटकों, स्थानीय संस्थाओं तथा आश्रमों की सक्रिय भागीदारी रेहेगी। आध्यात्मिक यात्राओं की तैयारियों की समीक्षा बैठक 15 नवम्बर को दोपहर 2 बजे पुष्कर स्थित तहसील भवन में रखी गई है।
इस अवसर पर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश बचानी, पर्यटन अधिकारी रतनलाल तुनवाल, पुष्कर तहसीलदार गजराज सिंह सोलंकी, गुरूसिंह सभा के जोगेन्द्र सिंह दुआ तथा अरूण पारासर उपस्थित थे।

error: Content is protected !!