राशन कार्ड जुड़ेंगे आधार से

aadhar-cardअजमेर 14 अक्टूबर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले कार्ड धारकों को राशन सामग्री आधार कार्ड के साथ सीडिंग कराने पर ही मिल सकेगी।
जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को राशन डीलर के पास सीडिंग कराने पर ही राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिले के समस्त उपभोक्ताओं के नवीन राशन कार्डों को आधार नम्बर और बैंक खाते के साथ लिंक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीडिंग का प्रपत्रा भरे बिना सामग्री देना विभागीय निर्देशों की अवहेलना मानी जाएगी और संबंधित उचित मूल्य की दुकान धारक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए ई-मित्रा क्यिोस्क अथवा उचित मूल्य की दुकान पर सूचना दर्ज करानी होगी। सूचना दर्ज करने के लिए क्यिोस्क संचालक को प्रति व्यक्ति तीन रूपए का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले के समस्त राशन डीलर को पी.ओ.एस. मशीन के द्वारा ही राशन सामग्री वितरण के लिए पाबन्द किया गया है। पी.ओ.एस. मशीन से संबंधित समस्या होने पर समन्वयक मुकेश चैधरी मोबाईल नम्बर – 7665061619 तथा दीपक शर्मा मोबाईल नम्बर- 8824247162 से सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!